तेज रफ्तार कार ट्रैक्टर ट्राली में घुसी, सब इंस्पेक्टर व हेड कांस्टेबल की मौत कार में सवार चालक सहित सब इंस्पेक्टर गंभीर रूप से घायल, सब इंस्पेक्टर उरई रेफर

तेज रफ्तार कार ट्रैक्टर ट्राली में घुसी, सब इंस्पेक्टर व हेड कांस्टेबल की मौत कार में सवार चालक सहित सब इंस्पेक्टर गंभीर रूप से घायल, सब इंस्पेक्टर उरई रेफर

निष्पक्ष जन अवलोकन अनिल खटीक राठ (हमीरपुर) । रविवार की रात धनौरी गांव स्थित बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे पर तेज रफ्तार एक बोलेरो कार ट्रैक्टर ट्रॉली में पीछे से घुस गई। इस हादसे में दबिश पर जा रहे हरियाणा प्रांत के गुड़गांव क्राइम ब्रांच में तैनात एक सब इंस्पेक्टर और हेड कांस्टेबल की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि एक अन्य सब इंस्पेक्टर गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे मेडिकल कालेज उरई रेफर कर दिया है। चालक को मामूली चोटें आईं हैं। पुलिस ने दोनों शवों का पोस्टमार्टम कराया है। रविवार को हरियाणा प्रांत के गुड़गांव क्राइम ब्रांच में तैनात 45 वर्षीय सब इंस्पेक्टर सजंय कुमार पुत्र करतार सिंह निवासी झज्जर हरियाणा, 25 वर्षीय कांस्टेबल अमित पुत्र खजान सिंह, सब इंस्पेक्टर 38 वर्षीय इंद्रजीत व 41 वर्षीय हेड कांस्टेबल राजेश पुत्र सहजराम हरियाणा से छत्तीसगढ़ एक विवेचना में दबिश पर जा रहे थे। तभी राठ कोतवाली के धनौरी गांव के पास स्थित बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे खंड संख्या 127 पर तेज रफ्तार बोलेरो कार अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर ट्राली में पीछे से घुस गई।इस हादसे में कार में सवार सब इंस्पेक्टर संजय कुमार और हेड कांस्टेबल अमित की मौत हो गई। जबकि सब इंस्पेक्टर इंद्रजीत और कार चालक राजेश घायल हो गए। घायल इंद्रजीत को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से मेडिकल कॉलेज उरई रेफर कर दिया। सीओ राजीव प्रताप सिंह ने बताया कि अभी तहरीर नहीं मिली है।