जिलाधिकारी द्वारा राहत केंद्रों का किया गया निरीक्षण एवं राहत सामग्री का वितरण।

निष्पक्ष जन अवलोकन अनिल खटीक हमीरपुर : जिलाधिकारी घनश्याम मीना द्वारा मा. विधायक सदर, डॉ मनोज प्रजापति की उपस्थिति में राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, कुछेछा एवं महर्षि विद्या मंदिर इण्टर कॉलेज में संचालित अस्थाई राहत शिविरों का निरीक्षण कर जन एवं पशुओं के लिए भोजन, चारे ,पानी, भूसा, ठहरने की जगह एवं दवाओं की उपलब्धता, राहत सामग्री का वितरण आदि व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया तथा राठ तिराहे पर सड़क के किनारे शरणागत बाढ़ पीड़ितों को राहत सामग्री वितरित की गई। इस मौके पर जिलाधिकारी द्वारा राहत केंद्रों में लोगों के लिए उपलब्ध व्यवस्थाएं देखीं गईं तथा बाढ़ पीड़ितों से संवाद कर उनकी समस्याएं सुनीं गईं। उन्होंने चिकित्सकों से भी बात की और आवश्यक दवाओं की उपलब्धता को देखा।साथ ही अधीनस्थ अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि राहत शिविरों में लोगों व पशुओं को व्यवस्थित तरीके से राहत पहुंचाई जाए ताकि लोगों को किसी भी प्रकार की दिक्कत न हो। इस दौरान उन्होंने भोजन आदि की गुणवत्ता देखी और कहा कि सभी को भोजन ताजा और गुणवत्तापूर्ण दिया जाए।जन एवं पशुओं में बीमारियों की समस्या होने पर उन्हें आवश्यक दवाएं तुरंत उपलब्ध कराएं। इसके साथ ही उन्होंने तहसील सदर में की जा रही राहत सामग्री की पैकिंग तथा लोडिंग व्यवस्था को भी देखा और कहा कि पैकिंग व्यवस्थित तरीके से की जाए।मौके पर एडीएम न्यायिक रिजवाना शाहिद, एसडीएम सदर के डी शर्मा सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी गण आदि मौजूद रहे।