अवैध मस्जिद निर्माण हटवाने को पीड़ित ने लगाई गुहार

निष्पक्ष जन अवलोकन अनिल खटीक *हमीरपुर* - वक्त के साथ कई चीजे समय अनुसार परिवर्तित हो जाती है लेकिन अगर नहीं बदलता तो पीडितों का दर्द और अधिकारियों के कार्य करने का तरीका ताजा मामला तहसील सरीला के ग्राम बंगरा के पीड़ित भगवान सिंह का है जो लगातार शासन में शिकायत करने के बावजूद न्याय नहीं पा सके पीड़ित ने मुख्यमंत्री कार्यालय से लेकर दिल्ली तक शासन और जिला प्रशासन को कई बार फ़रियाद सुनाई लेकिन आज तक न्याय नहीं मिला पीड़ित ने आज अपर जिला अधिकारी हमीरपुर को समाधान दिवस सरीला में दिए शिकायती पत्र में बताया कि उसकी भूमि पर अवैध रूप से कब्जा करके गांव के ही युवक ने फर्जी रूप से मस्जिद का निर्माण कर दिया है जहां एक और प्रदेश शासन ने भूमाफियाओं ने खिलाफ जबर्दस्त अभियान छेड़ रखा है और वक्त बोर्ड की जमीन खाली कर रहा है वही हमीरपुर जिलाधिकारी के आदेशों के बावजूद जो स्थानीय कर्मचारी हैं उनकी लापरवाह कार्य शैली के चलते अवैध कब्जा नहीं हट पा रहा है