बाल वैज्ञानिक पूजा पाल को तहसील के पारिजात सभागार सिरौलीगौसपुर में सम्मानित किया गया

बाल वैज्ञानिक पूजा पाल को तहसील के पारिजात सभागार सिरौलीगौसपुर में सम्मानित किया गया

निष्पक्ष जन अवलोकन अजय रावत।। सिरौलीगौसपुर। ग्राम डलई पुरवा मजरे विरौली की बाल वैज्ञानिक पूजा पाल को एस डी एम प्रीति सिंह तहसीलदार बालेन्दु भूषण वर्मा, खंण्ड विकास अधिकारी संजीव गुप्ता ने अग्नि की उड़ान पुस्तक भेंट कर सम्मान किया। शनिवार को तहसील समाधान दिवस के बाद बाल वैज्ञानिक पूजा पाल को तहसील के पारिजात सभागार में उपजिलाधिकारी, खंण्ड विकास अधिकारी, सहायक विकास अधिकारी पंचायत शंम्भूनाथ पाठक ग्राम सचिव सतीश वर्मा, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अनिल कुमार वर्मा आदि ने अग्नि की उड़ान पुस्तक भेंट कर सम्मान किया।इस मौके पर एस डी एम प्रीति सिंह ने पूजा पाल को मिठाई खिलाकर कहा कि जिस तरह से क्षेत्र का नाम रोशन किया है।पूजा ने जापान यात्रा के बारे में विस्तृत रुप से जानकारी दी। तहसीलदार बालेन्दु भूषण वर्मा ने पूजा के पिता से कहा कि जिस तरह से आपने बेटी को आगे बढ़ाया है उसे इसी तरह से आगे बढाते रहें इससे वह पूरे क्षेत्र का नाम इसी तरह आगे बढाती रहे।इस मौके पर अर्चना वर्मा,सुरेश चंद्र उपनिरीक्षक नायब तहसीलदार दिनेश पान्डेय, नायब तहसीलदार अन्नू सिंह लोक निर्माण विभाग की अवर अभियंता शिल्की अग्रवाल आदि मौजूद रहे।