विद्यालय समय परिवर्तन

निष्पक्ष जन अवलोकन अजय रावत।। बाराबंकी ।विगत कई दिनों से हो रही भीषण गर्मी, उमस के दृष्टिगत विद्यालय का समय प्रातः 07 बजे से 12 बजे तक किए जाने के संबंध में उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष अभिषेक सिंह ने साथी पदाधिकारियों के साथ जिलाधिकारी को संबोधित ज्ञापन जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में प्रेषित किया। जिला अध्यक्ष अभिषेक सिंह ने कहा कि भीषण गर्मी एवं समय समय पर विद्युत आपूर्ति बाधित होने से छात्रों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है। इसलिए छात्र हित में विद्यालय का समय परिवर्तन किया जाना अति आवश्यक है। ज्ञापन कार्यक्रम में जिला महामंत्री नीरज वर्मा, जिला उपाध्यक्ष शैलेन्द्र कुमार, जिला संगठन मंत्री सुधीर चौधरी, जिला मीडिया प्रभारी सौरभ वर्मा, सह मीडिया प्रभारी शिवम श्रीवास्तव उपस्थित रहे।