खंण्ड शिक्षा अधिकारी फिजा मिर्जा की अगुवाई में स्कूल चलो अभियान रैली और चौपाल लगाकर जनसंवाद

निष्पक्ष जन अवलोकन अजय रावत।। सिरौलीगौसपुर । खंड शिक्षा अधिकारी फिजां मिर्जा द्वारा प्राथमिक विद्यालय औलियालालपुर-1 में विद्यालय स्टाफ व बच्चों की स्कूल चलो अभियान के अंतर्गत नामांकन व उपस्थिति बढ़ाने हेतु जागरूकता रैली निकाली । सोमवार को खंण्ड शिक्षा अधिकारी के साथ ग्राम प्रधान धर्मेन्द्र कुमार वर्मा ने गांव के बच्चों के अभिभावकों महिलाओं के साथ जन-जागरूकता चौपाल कर नवीन नामांकन, बालिका शिक्षा, स्वच्छता व बच्चों की शत-प्रतिशत उपस्थिति व ठहराव पर असरदार तरीके से लोगों को विद्यालयों के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण रखने व आस्था, निष्ठा व विश्वास बनाए रखने की अपील की तथा शासन व विभाग के द्वारा स्कूली शिक्षा में गुणवत्ता परक कराए जा रहें सकारात्मक सुधारो पर भी अपना पक्ष जोरदार तरीके से रखा गया। इसी क्रम में खंड शिक्षा अधिकारी सिरौलीगौसपुर के द्वारा पत्रकारों व प्रिंट मीडिया से भी उनके द्वारा स्कूल चलो अभियान में दिए जाने वाले आपेक्षित सहयोग हेतु पत्रकार बंधुओं की प्रशंसा की। विभाग के प्रति व देश के विकास में बेहतर भविष्य देने वाले विद्यालयों व शिक्षकों के प्रति सहयोगात्मक व सकारात्मक सहयोग प्रदान किए जाने की अपेक्षा भी की गयी।इस मौके पर प्रधानाध्यापक पूजा जायसवाल, सहायक अध्यापक रिंकी मिश्रा, आंगनबाड़ी शिमला वर्मा मनीष बैसवार आदि मौजूद रहे।