भा कि यू भदौरिया संगठन की महत्वपूर्ण बैठक हुई नायब तहसीलदार अन्नू सिंह मौके पर पंहुच कर ज्ञापन मांग पत्र लिया

निष्पक्ष जन अवलोकन अजय रावत।। सिरौलीगौसपुर बाराबंकी।भारतीय किसान यूनियन भदौरिया संगठन ने एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की। बैठक में संगठन ने नायब तहसीलदार अन्नू सिंह को पांच सूत्रीय ज्ञापन सौंपा। बुधवार को बैठक थाना सफदरगंज के अंतर्गत ग्राम पंचायत आगेहरा मजरे बिरौली में आयोजित की गई। जिला अध्यक्ष ठाकुर रविंद्र कुमार सिंह की उपस्थिति में जिला मीडिया प्रभारी की अध्यक्षता में यह कार्यक्रम संपन्न हुआ।इस अवसर पर करीम बख्श, धर्मराज वर्मा, रोशन लाल वर्मा, अंतिम वर्मा, कौशल किशोर वर्मा, मोहम्मद असगर, उस्मान अली और शमशाद अली सहित कई किसानों ने संगठन की सदस्यता ग्रहण की।कार्यक्रम में प्रमुख रूप से जिला मीडिया प्रभारी तिलक राम गुप्ता, युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष आकाश यादव, महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष मंजू यादव, जिला सचिव अनुज श्रीवास्तव और युवा मोर्चा ब्लॉक अध्यक्ष सिरौली गौसपुर मोहम्मद शोएब उपस्थित रहे। बैठक में सैकड़ों कार्यकर्ता और पदाधिकारी भी मौजूद थे।