सिंगरौली जश्ने ईद-ए-मिलादुन्नबी का ऐतिहासिक मोहम्मदी जुलूस निकाला गया।

सोनू वर्मा! निष्पक्ष जान अवलोकन! सिंगरौनी/ जुलूस तय मार्ग पर तालाब रोड,ईदगाह, विंध्यनगर रोड,रहमानी मोहल्ला,शर्मा कॉलोनी,जिलानी मोहल्ला,टॉकीज रोड,हुसैनी मोहल्ला,कब्रिस्तान रोड और बलियारी रोड होते हुए गनियारी पहुंचा। वहां से वापस अंबेडकर चौक, तुलसी मार्ग होते हुए पुनः नूरी जामा मस्जिद में जुलूस का समापन किया गया। इस मौके पर हजारों की संख्या में मोहम्मद के दीवाने शामिल हुए ,पूरे रास्ते जुलूस में नारे-ए-तकबीर और नारे-ए-रिसालत की गूंज सुनाई दी, माहौल पूरी तरह जश्न-ए-मोहम्मदी में सराबोर नजर आया। जुलूस के दौरान जगह-जगह मोहब्बत और भाईचारे का पैगाम देते हुए स्वागत की व्यवस्था की गई ,मोहम्मद के दीवानों ने जुलूस में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और ईद मिलादुन्नबी के मौके पर अमन, सलामती व खुशहाली की दुआ मांगी, लंगर और जलपान का इंतज़ाम किया गया जुलूस मार्ग पर जगह-जगह लंगर का भी इंतजाम किया गया। मोहम्मद के दीवानों को पानी, शरबत, बिस्कुट, नमकीन, खजूर, खुरमा, आलू बंडा, पकौड़ा, भजिया, खीर सहित तरह-तरह के पकवान खिलाए और बांटे गए !