शिक्षक राष्ट्र निर्माता होते हैं -भैंरों प्रसाद मिश्र -उद्योग व्यापार मंडल द्वारा शिक्षक दिवस पर गुरुओं का किया गया सम्मान

निष्पक्ष जन अवलोकन। । शिवसंपत करवरिया। चित्रकूट। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल जिला इकाई चित्रकूट द्वारा शिक्षक दिवस के अवसर पर उत्कृष्ट शिक्षकों को सम्मानित किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि पूर्व सांसद भैंरों प्रसाद मिश्र ने शिक्षकों को माला बनाई और भगवान कामतानाथ का चित्र भेंटकर सम्मान दिया । उन्होंने कहा कि शिक्षक राष्ट्र का निर्माण होता है शिक्षक ही समाज को नई दिशा देता है राष्ट्र निर्माण की जिम्मेदारी शिक्षकों के कंधों पर है, शिक्षकों को चाहिए कि वे बच्चों को गुणवत्तापूर्ण और संस्कार युक्त शिक्षा देकर उनके भविष्य को संवारने का कार्य करें । यही बच्चे देश के भावी नागरिक होते हैं अच्छे संस्कार पैदा होंगे तो ये देश और समाज के नवनिर्माण में अपनी भूमिका का निर्वाह करने में सक्षम होंगे । जिला अध्यक्ष राजीव अग्रवाल ने कहा कि डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन देश के प्रथम राष्ट्रपति थे वह भी शिक्षक थे। उनके जन्मदिन को शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है । शिक्षकों को चाहिए कि वे सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी के जीवन से प्रेरणा लेकर समाज के नवनिर्माण में अपनी भूमिका का निर्वाह करें शिक्षक आज भी समाज में पूज्यनीय है शिक्षकों को अपनी गरिमा मेंटेन रखने के लिए अपने कर्तव्यों दायित्वों का निर्वाह ईमानदारी से करना चाहिए ।जो शिक्षक सम्मानित हुए उन सबको उन्होंने बधाई दी। इस अवसर पर व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष राजीव अग्रवाल प्रदेश मंत्री ओम केसरवानी महामंत्री गुलाब गुप्ता,उद्यमी बृजेश त्रिपाठी,ऋषि आर्य ओम प्रकाश साहू अंकित केसरवानी