बाल वैज्ञानिक पूजा पाल को एक लाख रुपए की चेक के साथ सम्मानित किया गया

निष्पक्ष जन अवलोकन अजय रावत।। सिरौलीगौसपुर (बाराबंकी) ।कुमारी पूजा पाल को बैंक ऑफ़ बड़ौदा की तरफ से एक लाख रुपए का वित्तीय सहयोग दिया गया है। बैंक ऑफ बड़ौदा लखनऊ अंचल ने राष्ट्रीय पहल “बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ” तथा महिला सशक्तिकरण के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को पुनः सुदृढ़ करते हुए कुमारी पूजा पाल को उच्च शिक्षा के लिए बैंक की कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व नीति के अंतर्गत एक लाख रुपये का वित्तीय सहयोग प्रदान किया। कुमारी पूजा पाल एक साधारण पृष्ठभूमि से आने वाली एक प्रतिभाशाली छात्रा हैं जिन्होनें किसानों और बच्चों के स्वास्थ्यहित को ध्यान में रखते हुए डस्ट फ्री थ्रेशर का मॉडल बनाया जिसके लिए उन्हें राष्ट्रीय एवं अंतराष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित भी किया गया है। वित्तीय सहयोग का यह कार्यक्रम बाराबंकी जिले के तहसील सिरौलीगौसपुर के सफदरजंग थाने के डलईपुरवा में कार्यक्रम आयोजित हुआ इस अवसर पर बोलते हुए बैंक ऑफ़ बड़ौदा लखनऊ अंचल के महाप्रबंधक एवं अंचल प्रमुख शैलेन्द्र कुमार सिंह ने कहा कि शिक्षा महिलाओं को सशक्त बनाने और एक सशक्त समाज निर्माण का सबसे प्रभावी साधन है। बैंक ऑफ बड़ौदा अपनी सीएसआर पहलों के माध्यम से आर्थिक रूप से वंचित पृष्ठभूमि से आने वाले प्रतिभाशाली विद्यार्थियों का सहयोग करता है जिससे वह अपनी क्षमता को पहचान सकें और राष्ट्र निर्माण में योगदान दे सकें। कुमारी पूजा पाल व उनके परिवार ने उच्च शिक्षा हेतु वित्तीय सहयोग प्रदान करने के लिए बैंक के प्रति आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम के अंतर्गत पूजा के सतत मार्गदर्शन एवं प्रोत्साहन के लिये शिक्षक राजीव श्रीवास्तव एवं अशोक कुमार शुक्ला को सम्मानित किया गया। इस मौके पर ग्राम प्रधान अनिल वर्मा बैंक ऑफ़ बड़ौदा के सुभाष ढाका, क्षेत्रीय प्रमुख, लखनऊ जिला क्षेत्र सहित बैंक के अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। यह पहल बैंक ऑफ बड़ौदा की समावेशी विकास की दृष्टि और सामाजिक विकास में सक्रिय भागीदारी को दर्शाती है। विशेषकर शिक्षा एवं कौशल विकास के माध्यम से महिलाओं को सशक्त बनाने की दिशा में बैंक समाज के सर्वांगीण विकास शिक्षा को बढ़ावा देने एवं प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने के अपने प्रयासों को जारी रखेगा।