विकास खण्ड बैढ़न एवं चितरंगी में नवांकुर सखी-हरियाली यात्रा कार्यक्रम का किया गया आयोजन

निष्पक्ष जान अवलोकन! सोनू वर्मा! सिंगरौली / जिले के विकासखंड बैढ़न पिपरा एवं चितरंगी के ग्राम खोखवा में नवांकुर सखी-हरियाली यात्रा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जन अभियान परिषद शासी निकाय के सदस्य श्री कृष्णाकांत दुबे जी, कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में जन अभियान परिषद के सम्भागीय समन्वयक सम्भाग रीवा श्री प्रवीण पाठक , श्री मान सिंह सैयाम सीईओ जनपद चितरंगी, श्री ऋषि नारायन सिंह तहसीलदार चितरंगी, श्री राजकुमार विश्वकर्मा जिला समन्वयक सिंगरौली,श्रीमती फूल कुँवर सिंह सरपंच, कार्यक्रम में जन संवाद उपरांत नवांकुर सखियों को परिचय पत्र व 11-11 पौधों की अंकुरित थैलियां वितरित की गई। कार्यक्रम उपरांत सभी अतिथियों ने सामूहिक पौधरोपण किया। कार्यक्रम में सभी नवांकुर सखियों व अतिथियों की उपस्थिति में बृहद हरियाली यात्रा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का संयोजन-नवांकुर संस्था-रामचंद्र सेवा समिति चितरंगी द्वारा किया गया । कार्यक्रम में श्री विश्वनाथ विकासखंड समन्वयक चितरंगी सहित बड़ी संख्या में नवांकुर सखी ,ग्रामीण जन व विकासखंड में कार्यरत नवांकुर संस्था प्रमुख, प्रस्फुटन समिति के पदाधिकारी एवम सीएमसीएलडीपी के छात्र व मेंटर्स भी उपस्थित रहे।