जवाहर नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा 2026 हेतु ऑन आवेदन प्रारंभ

निष्पक्ष जान अवलोकन! सोनू वर्मा! सिंगरौली / प्राचार्य जवहार नवोदय विद्यालय के द्वारा अवगत कराया गया है कि कक्षा छठवीं सत्र 2026-27 में प्रवेश के लिए जवाहर नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा 2026-27 हेतु अधिसूचना जारी हो गई है जिसके अनुसार जवाहर नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा 2026 हेतु आवेदन पत्र ऑनलाइन के माध्यम से भरने की अंतिम तिथि 29 जुलाई 2026 तक निर्धारित है। उन्होने जिला शिक्षा अधिकारी से अग्रह किया है कि जवाहर नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा 2026-27 हेतु अधिक से अधिक संख्या में फॉर्म भरे जाने एवं ग्रामीण अंचल प्रतिभावान छात्रों को उचित अवसर प्रदान कर उनके उज्जवल भविष्य को ध्यान में रखते हुए जिले के समस्त कक्षा अध्ययनरत सभी विद्यार्थियों के आवेदन फॉर्म भरे जाने हेतु जिले के सभी प्राथमिक विद्यालय के समस्त प्रधानाचार्य को दिशा निर्देश जारी करें। ज्ञात हो कि ऑनलाइन आवेदन पत्र नवोदय विद्यालय समिति अथवा विद्यालय की वेबसाइट से सीधे भरें जा सकते है। छात्राओं का पंजीकरण संख्या बढाने हेतु समिति द्वारा विषेश ध्यान दिये जाने के निर्देश है। उन्होने बताया कि पंजीकरण करते समय जाति प्रमाण पत्र की अनिवार्यता को शिथिल कर दिया गया है।