थाना विंध्यनगर द्वारा "नशे से दूरी है जरूरी" अभियान के अंतर्गत आज थाना परिसर के सामने एनटीपीसी गेट के पास जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया

थाना विंध्यनगर द्वारा "नशे से दूरी है जरूरी" अभियान के अंतर्गत आज थाना परिसर के सामने एनटीपीसी गेट के पास जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया

निष्पक्ष जान अवलोकन! सोनू वर्मा! सिंगरौली/कार्यक्रम में गणमान्य नागरिकों, खिलाड़ियों, एनटीपीसी के कर्मचारियों एवं बड़ी संख्या में स्थानीय जनमानस ने सहभागिता की। उपस्थितजनों को नशा छोड़ने के लिए प्रेरित करने हेतु एक प्रेरणादायक मोटिवेशनल फिल्म प्रदर्शित की गई। साथ ही हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत की गई, जिसमें लगभग 300 लोगों ने हस्ताक्षर कर नशे से दूर रहने की संकल्प लिया।