नैथला हसनपुर गांव के लोगों ने लगाया 25 में फतेहपुर गांव कटे हेतु स्थित सेवा ढाबे पर कावर भंडारा

निष्पक्ष जन अवलोकन
ब्यूरो चीफ चंद्रपाल सिंह लोधी
बुलंदशहर उत्तर प्रदेश
बुलंदशहर / नैथला हसनपुर के ग्राम वासियों के सहयोग से लगने वाला कावर शिविर भंडारा अमरोहा जिले में 25 में वर लगाया गया आपको बता दें कि गांव वालों के सहयोग से लगातार 24 साल से भंडारा गजरौला जिले के फतेहपुर सेवा धावे पर लगाया जाता था अबकी बार भी गांव वालों के सहयोग से भंडारा लगाया गया है भंडारे के अध्यक्ष वरुण शर्मा जानकारी देते हो बताया पिछले 25 साल से लगातार गांव वालों के सहयोग से भगवान भोलेनाथ कैसे भक्तों के लिए भंडारे का आयोजन किया जाता है अबकी बार भी भगवान की कृपा से कावर्तियों के लिए भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें लाखों की तादात में कावर्ती को खाने पीने और रहने की व्यवस्था की गई थी जिसमें मुख्य रूप से दिल्ली से आए लव कुश शर्मा गांधी कुत्ता चुनमुन तिवारी राजेश गुप्ता एसके शर्मा तेजपाल शर्मा वेद शर्मा दीपक भाषण सत्य प्रभु शंकर गुड्डू शामिल रहे कहावतों के शहर में मेडिकल कैंप में डॉक्टर गोलू शर्मा नोएडा से आए उन्होंने भी हरिद्वार से गंगाजल लेकर आ रहे शिव भक्तों की सेवा की गई इस भंडारे में गांव के लोगों का एक बड़ा सहयोग होता है जिससे भंडारा हर साल लगाया जाता है यह भंडारा अमरोहा जिले के बछरायूं थाना स्थित फतेहपुर गांव शिव ढाबे पर लगाया जाता है जिसमें होटल मालिक दीपक जी का भी बड़ा सहयोग भंडारे में मिलता है