ग्राम पंचायत सदस्यों को जल्द भत्ता दे सरकार - वीरेंद्र

लखनऊ। ग्राम पंचायत सदस्य संघ उत्तर प्रदेश के प्रदेश उपाध्यक्ष वीरेंद्र वर्मा ने एमएलसी अवनीश कुमार सिंह से मुलाकात कर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा घोषित ग्राम पंचायत सदस्यों को भत्ता दिलाए जाने की मांग की है। मालूम हो कि उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने 16 दिसंबर 2021 को एक शासनादेश जारी कर ग्राम पंचायत सदस्यों को प्रतिमाह भत्ता दिए जाने की घोषणा की थी। लेकिन ग्राम पंचायत सदस्यों को अब तक भत्ता मिलना सुनिश्चित नहीं हुआ है। इसी क्रम में ग्राम पंचायत सदस्य संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष वीरेंद्र वर्मा ने एमएलसी अवनीश कुमार सिंह से मुलाकात कर ग्राम पंचायत सदस्यों को भत्ता दिलाए जाने संबंधी एक पत्र सौंपा। जिसके क्रम में एमएलसी अवनीश कुमार सिंह ने वीरेंद्र वर्मा के नेतृत्व में मिले प्रतिनिधिमंडल को लिखित आश्वासन देते हुए मुख्य सचिव को पत्र लिखकर ग्राम पंचायत सदस्यों को शीघ्र ही भत्ता दिलाए जाने का अनुरोध किया है।