नवांकुर सखी हरियाली यात्रा कार्यक्रम का सेक्टर खुटार के आदर्श ग्राम कंजी में हुआ आयोजन*

निष्पक्ष जान अवलोकन! सोनू वर्मा! सिंगरौली / नवांकुर सखी हरियाली यात्रा कार्यक्रम में विकास खण्ड बैढ़न सेक्टर खुटार के आदर्श ग्राम कंजी में आयोजित किया गया जिसमें मुख्य अतिथि सिंगरौली विधायक श्री रामनिवास शाह, अध्यक्षता श्री सुन्दर शाह अध्यक्ष भाजपा, विशिष्ट अतिथि सिंगरौली विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री दिलीप शाह, मण्डल अध्यक्ष श्री मनोज शाह , अध्यक्ष बाल कल्याण समिति डॉ आर डी पाण्डेय जी, जिला समन्वयक राजकुमार विश्वकर्मा, नवांकुर संस्थाओं के प्रतिनिधि, प्रस्फुटन समिति, तथा पंजीकृत नवांकुर सखी , कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती जी की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलन, तत्पश्चात जिला समन्वयक द्वारा स्वागत भाषण नवांकुर सखी हरियाली यात्रा के बारे जानकारी से विस्तार से जानकारी दी । विधायक सिंगरौली द्वारा एक पेड़ मां के नाम तथा नवांकुर सखी बहनों बधाई देते हुए जो 2000 पौधे की नर्सरी तैयार की गई है उसमें से 11-11पौधे का विवरण किया जाएगा जो बहने तैयार करेगी।