कोतवाली पुलिस की बड़ी कार्यवाही — ट्रैक्टर व दुकानों से गैस सिलेंडर, नगदी व सामग्री चोरी करने वाले आरोपी गिरफ्तार

कोतवाली पुलिस की बड़ी कार्यवाही — ट्रैक्टर व दुकानों से गैस सिलेंडर, नगदी व सामग्री चोरी करने वाले आरोपी गिरफ्तार

निष्पक्ष जान अवलोकन! सोनू वर्मा! सिंगरौली/पुलिस अधीक्षक श्री मनीष खत्री (भा.पु.से.) के निर्देशन में एवं नगर पुलिस अधीक्षक विंध्यनगर श्री पी.एस. परस्ते के मार्गदर्शन में कार्यवाही करते हुए थाना प्रभारी निरीक्षक अशोक सिंह परिहार एवं उनकी टीम द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में प्रस्तुत किया गया।* *घटना का संक्षिप्त विवरण* – दिनांक 27 जुलाई 2025 को फरियादी नीलेश गुप्ता निवासी बिलौजी द्वारा रिपोर्ट की गई कि अज्ञात चोरों ने उसकी दुकान से गुटखा, सिगरेट, दो गैस सिलेंडर एवं नगद राशि चोरी कर ली है। पुलिस द्वारा घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों का निरीक्षण किया गया, जिसमें आरोपी छोटू गुप्ता अपने साथी रितेश दास के साथ चोरी करते हुए दिखा। दोनों आरोपियों से पूछताछ में उन्होंने चोरी करना स्वीकार किया तथा माल को उनके पास से बरामद किया गया। जांच के दौरान यह भी खुलासा हुआ कि दिनांक 21-22 जुलाई की रात गनियारी मेन रोड से चोरी हुआ स्वराज ट्रैक्टर ट्राली भी इन्हीं आरोपियों द्वारा चुराया गया था। ट्रैक्टर का पेट्रोल समाप्त हो जाने के कारण उसे पुरानी जिला अस्पताल बैढ़न के पास चीरघर के पास छोड़ दिया गया था, जिसे पुलिस द्वारा 23 जुलाई को बरामद किया गया था। *इस कार्यवाही में पुलिस टीम का सराहनीय योगदान* – निरी. अशोक सिंह परिहार, उनि उदयचंद करिहार, सउनि अनुज प्रताप सिंह, सउनि दिनेश कुमार तिवारी, सउनि पप्पू सिंह, सउनि अरविंद द्विवेदी, प्रआर. जीतेन्द्र सेंगर, पंकज सिंह चौहान, आर. अभिमन्यु उपाध्याय, आर. गौतम कुमार, पुष्कर पोरवाल *पुलिस अधीक्षक श्री मनीष खत्री (भा.पु.से.) द्वारा पुलिस टीम के उत्कृष्ट कार्य के लिए ₹10,000 नगद पुरस्कार की घोषणा की गई।* *साथ ही ट्रैक्टर के मालिक द्वारा त्वरित कार्यवाही और चोरी गए वाहन की बरामदगी पर सिंगरौली पुलिस का आभार व्यक्त किया गया।*