बच्चो को दिये जाने वाले मध्यान भोजना गुणवत्ता पूर्ण रहे आगनवाड़ी कार्यकर्ता गर्भवती एवं धात्री महिलाओ के घर अनिवार्य रूप से पोषण आहार उपलंब्ध करायेः-श्री शुक्ला

निष्पक्ष जान अवलोकन! सोनू वर्मा! सिंगरौली / विद्यालयो में दिए जाने वाले मध्यान भोजन गुणवत्ता पूर्ण हो तथा जिन समूहो के द्वारा मध्यान भोजन में गड़बड़िया की जा रही है तो जॉच उपरांत उनके विरूद्ध कार्यवाही किया जाना सुनिश्चित करे। तथा आगनवाड़ी कार्यकर्ता गर्भवती एवं धात्री महिलाओ को उनके घरो में ही अनिवार्य रूप से पोषण अहार उपलंब्ध कराये उक्त आशय का निर्देश कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित समय सीमा बैठक के दौरान कलेक्टर श्री चन्द्र शेखर शुक्ला के द्वारा संबंधित अधिकारियो को दिया गया। कलेक्टर ने सीईओ जनपद पंचायतो को निर्देश दिए कि मध्यान भोजन निर्धारित मेनू के अनुसार सभी विद्यालयो में दिया जाये। उन्होने निर्देश दिए कि समय समय पर आकस्मिक रूप से जॉच कर मध्यान भोजन में उपयोग होने वाले सामंग्रियो के गुणवत्ता की जॉच करे। कलेक्टर ने महिला बाल विकस अधिकारी को निर्देश दिए कि आगनवाड़ी केन्द्रो मे पोषण आहार का नियमित वितरण किया जाये साथ ही गर्भवती धात्री महिलाओ को नियमिति उनके घारो में पोषण आहार उपलंब्ध कराया जाये। उन्होने निर्देश दिए कि आगनवाड़ी केन्द्र समय पर नियमित रूप से खुले इसका औचक निरीक्षण भी कराये। कलेक्टर ने सहायक आयुक्त जन जति कार्य विभाग को निर्देश दिए कि छात्रावासो की नियमिति रूप से साफ सफाई एवं निवासरत छात्र छात्राओ को बुनियादी सुविधाए उपलंब्ध कराये। तथा छात्रावास अधीक्षिका एवं सहायक वार्डनर अनिवार्य रूप से छात्रावासो में उपस्थित रहे। वही जिला शिक्षा अधिकारी तथा डीपीसी को निर्देश दिए कि निर्धारित समयानुसार विद्यालय का संचालन हो तथा छात्र छात्राओ की उपस्थिति अधिक से अधिक रहे समय पर शिक्षक विद्यालय में उपस्थित रहे इसका लगातार निरीक्षण करे। स्मार्ट क्लास के संचालन की जानकारी लेने के पश्चात निर्देश दिए कि ऐसे विद्यालय जहा पर स्मार्ट क्लास संचालित नही है उनका प्रस्ताव तैयार कर प्रस्तुत करे। कलेक्टर ने खाद्य आपूर्ति अधिकारी को निर्देश दिए कि पीडीएस दुकानो का नियमिति संचालन सुनिश्चित कराये ताकि राशन प्राप्त कर रहे हितग्राहियो को समय पर राशन का वितरण किया जा सके। उन्होने कहा कि पात्र हितग्राहियो को राशन वितरण सही प्रकार से संबंधित दुकानदार द्वारा किया जा रहा है कि नही इसकी जॉच भी कराये। गड़बड़ी करने वाले राशन विक्रेताओ के विरूद्ध कार्यवाही करे। बैठक के दौरान कलेक्टर ने सभी राजस्व अधिकारियो को निर्देश दिए कि अतिवृष्टि के कारण जिनका माकान या जान माल की हानि हुई उनका सर्वे कराकर एक संप्ताह के अंदर उन्हे नियमानुसार आर्थिक सहायता उपलंब्ध कराये। वही यह भी निर्देश दिए कि अतिवृष्टि के कारण नदी नालो में पुल पुलियो में जल भराव की स्थिति बनी रहती है जिसके लिए आपदा प्रबंधन की टीम सतत निगरानी बनाये रहे। सूचना तंत्र मजबूत रखे किसी भी प्रकार की आकस्मिक दुर्घटनाए घटिन न हो। कलेक्टर ने कृषि विभाग के अधिकारी को निर्देश दिए कि जिले में यूरिया डीएपी खाद की नियमित उपलंब्धता सुनिश्चित कराये। यह सुनिश्चित करे कि खाद वितरण केन्द्रो मे खाद उपलंब्ध रहे ताकि किसानो को बिना किसी असुविधा के खाद उपलंब्ध हो सके। कलेक्टर ने जिलाधिकारियो को इस आशय के भी निर्देश दिए कि जन कल्याणकारी योजनाओ का लक्ष्य के अनुरूप पात्र हितग्राहियो को लाभ प्रदान करे। समय सीमा के अंदर प्रकरणो का निराकरण कराये। वही जन सुनवाई में प्राप्त आवेदनो का भी निराकरण समय में किये जाने का निर्देश दिए। बैठक के दौरान कार्यपालन यंत्री आरईएस को निर्देश दिए कि ऐसे मजरे टोले या जहा सड़के नही है एवं प्रमुख मार्ग नही जुड़ी है उन्हे प्राथमिकता के आधार पर जनपदवार निरीक्षण करे तथा प्रकलन तैयार कर सड़क निर्माण की कार्यवाही किया जाना सुनिश्चित करे। कलेक्टर ने नगर निगम आयुक्त को 50 हजार से तीन लाख जनसख्या वाले शहरो में सिंगरौली नगर निगम को स्वच्छता रैकिंग में देश भर में चौथा स्थान प्राप्त करने पर बधाई दी। बैठक के दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी गजेन्द्र सिंह नागेश, अपर कलेक्टर पी.के सेन गुप्ता, संयुक्त कलेक्टर संजीव पाण्डेय, एसडीएम सृजन बर्मा, राजेश शुक्ला, नगर निगम आयुक्त डी.के शर्मा, डिप्टी कलेक्टर माइकेल तिर्की, नंदन तिवारी, सौरभ मिश्रा, देवेन्द्र द्विवेदी, तहसीलदार सविता यादव, जान्हवी शुक्ला, जिला परिवहन अधिकारी बिक्रम सिंह राठौर, खनिज अधिकारी आकांक्षा पटेल सहित जिलाधिकारी उपस्थित रहे।