शासन की मंशानुरूप डीएम के निर्देशानुसार जिला महिला अस्पताल में आज जन्मी 13 नवजात कन्याओं का धूमधाम से मनाया गया जन्मोत्सव

शासन की मंशानुरूप डीएम के निर्देशानुसार जिला महिला अस्पताल में आज जन्मी 13 नवजात कन्याओं का धूमधाम से मनाया गया जन्मोत्सव

निष्पक्ष जन अवलोकन। मनीष सिंह जादौन उरई(जालौन)।शासन की मंशानुरूप तथा जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय के निर्देशानुसार महिला कल्याण विभाग द्वारा जिला महिला चिकित्सालय के प्रांगण में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के तहत आज जन्मी 13 नवजात कन्याओं का जन्मोत्सव मनाया गया। कन्या जन्मोत्सव के दौरान माता-पिता को बेबी किट, प्रशस्ति पत्र व मिठाई तथा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का टोपी देकर सम्मानित किया। इन परिवारों को संबोधित करते हुए कहा कि बेटियां अब परिवार व समाज के लिए हर्ष का विषय है क्योंकि इनकी रचनाधर्मिता से जहां समाज सुसंस्कृत होता है वही बेटियां सशक्त होकर समाज में अपनी महती भूमिका का प्रतिपादन कर रही है। आज हर क्षेत्र में बेटियां आगे हैं तथा कुल परिवार व समाज का नाम रोशन कर रही है तथा भारतीय अर्थव्यवस्था में अपनी महती भूमिका अदा कर रही है। आज के कार्यक्रम में दंपतियों को सम्मानित किया गया बेबी किट, प्रशस्ति पत्र व टोपी देकर सम्मानित किया गया। चिकित्सा परिसर में उपस्थित समस्त जनों को मिठाइयां बांटी गई । नवजात कन्याओं की माताओं ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन से समाज में बेटियों के प्रति सकारात्मक माहौल बना है अब बेटियां परिवार के लिए बोझ नहीं है बल्कि हमें गर्व है कि हम बेटियों की मां है जो कल मेरे नाम को रोशन करेंगी। आज के कार्यक्रम में वन स्टॉप सेंटर से केस वर्कर प्रवीणा यादव स्टाफ नर्स शारदा पाल, मल्टी परपज जितेंद्र कुमार द्वारा प्रतिभाग किया गया।