शिव मंदिर जाने के रास्ते में खुलेआम सड़क पर काट रहा मांस

निष्पक्ष जन अवलोकन।मनीष सिंह जादौन जगम्मनपुर(जालौन)पवित्र श्रावण मास में शिव मंदिरों पर श्रद्धालुओं की भीड़ जुटती है लेकिन इन सब धार्मिक भावनाओं से परे एक मांस भक्षी शिव मंदिर की ओर जाने वाले एकमात्र रास्ते में सड़क पर खुलेआम मांस को सब्जी की तरह काटकर थाली में सजाते हुए घृणा फैला रहा है। रामपुरा थाना अंतर्गत ग्राम शिवगंज में यमुना तट पर प्राचीन विशाल शिव मंदिर है इसी शिव मंदिर के कारण इस गांव का नाम शिवगंज है इस शिव मंदिर के नीचे यमुना तट पर स्नान का विसरांत घाट एवं अंतिम संस्कार का श्मशान घाट भी है। यमुना तट पर स्थित इस प्राचीन शिव मंदिर पर क्षेत्रीय लोगों की बड़ी आस्था है परिणाम स्वरुप यहां भक्तों का आवागमन लगा रहता है। सोमवार व मंगलवार को यहां बड़ी संख्या में श्रद्धालु आते हैं । खास तौर पर श्रावण मास में तो यहां श्रद्धालुओं की भीड़ होती है । इस मंदिर तक जाने का एकमात्र रास्ता शिवगंज से गुजरने वाली डामर रोड है। दिनांक 21 जुलाई सोमवार को जब श्रद्धालु स्नान कर पवित्र मन से श्रद्धा पूर्वक शिवगंज स्थित प्राचीन सिद्ध शिव मंदिर पर जा रहे थे इसी दौरान एक मांसभक्षी सभी धार्मिक भावनाओं को लतियाते हुए बीच सड़क पर खुलेआम मांस को घरेलू हंसिया से सब्जी की तरह काट काट कर थाली में सजा रहा था एवं कुछ छोटे-छोटे टुकड़े एवं हड्डी पास बैठे कुत्ते को खिला रहा था यह दृश्य इतना घृणास्पद था कि कुछ श्रद्धालुओं को तो उबकाई आने लगी , कुछ लोग आंख नाक भींच कर जल्दी से निकलने लगे। कुछ राहगीरों ने सड़क पर मांस काट कर घृणा फैलाने से रोका तो राहगीरों की समस्या समझने की बजाय पास में घर की महिलाओं का यह तुर्रा कि किसी के बाप की सड़क है जो इस पर मांस काटने से रोक रहे हैं।