पंचायत चुनाव 2026 के मद्देनजर मतदाता सूची वृहद पुनरीक्षण की तैयारी शुरू बीएलओ व पर्यवेक्षकों की तैनाती के निर्देश

निष्पक्ष जन अवलोकन। मनीष सिंह जादौन उरई(जालौन)जिला निर्वाचन अधिकारी/ जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2026 के अंतर्गत मतदाता सूची वृहद पुनरीक्षण-2025 के संबंध में बैठक आयोजित की गई। इस दौरान उन्होंने बीएलओ एवं पर्यवेक्षकों की नियुक्ति, कार्य क्षेत्र आवंटन, प्रशिक्षण और पुनरीक्षण कार्य की समय सीमा को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि पुनरीक्षण कार्य के लिए लेखपाल, शिक्षक, शिक्षा मित्र, एवं अन्य राजकीय कर्मचारी बीएलओ के रूप में नियुक्त किए जा सकते हैं। आयोग के निर्देशानुसार पूर्व में कार्य कर चुके बीएलओ को यथासंभव पुनः नियुक्त किया जाए। प्रत्येक बीएलओ को अधिकतम 3,000 मतदाताओं तक का कार्य सौंपा जाएगा और एक मतदान केंद्र पर केवल एक बीएलओ की तैनाती होगी। बीएलओ कार्यों की निगरानी हेतु राजस्व निरीक्षक, सहायक विकास अधिकारी, कृषि निरीक्षक एवं वरिष्ठ अध्यापक जैसे कार्मिकों को पर्यवेक्षक के रूप में नियुक्त किया जाएगा। एक न्याय पंचायत में अधिकतम 20 मतदान केंद्रों के लिए एक पर्यवेक्षक नियुक्त होगा, इससे अधिक संख्या होने पर अतिरिक्त पर्यवेक्षक लगाए जाएंगे। बैठक में यह भी अवगत कराया गया कि बीएलओ एवं पर्यवेक्षक की नियुक्ति कार्यवाही A.E.R.O. लॉगिन आईडी के माध्यम से ऑनलाइन की जाएगी। उन्हें प्रशिक्षण देकर ई-BLO मोबाइल ऐप के प्रयोग की जानकारी दी जाएगी। साथ ही बीएलओ किट व लेखन सामग्री तहसील स्तर पर तैयार कर उन्हें सौंपी जाएगी। जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि पंचायत क्षेत्रवार मतदाता सूची का प्रिंटआउट निकाला जा चुका है, जिसे शीघ्र ही तहसीलों को वितरित किया जाएगा। मदर रोल की ग्राम पंचायतवार डाउनलोडिंग प्रक्रिया 14 अगस्त 2025 से प्रारंभ होगी। इस कार्य योजना को 18 जुलाई से 18 अगस्त 2025 तक संचालित किया जाएगा। नामों के विलोपन, आंशिक पंचायत विलय, क्षेत्रीय परिवर्तन, व प्रशिक्षण एवं स्टेशनरी वितरण जैसे कार्य समानांतर रूप से संचालित होंगे। इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री संजय कुमार, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/उप जिलाधिकारी नेहा ब्याडवाल, जिला विकास अधिकारी श्री निशांत पटेल सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।