प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बदोसरांय में ए एन एम ज्योति यादव को नियुक्त किया गया

निष्पक्ष जन अवलोकन अजय रावत।। सिरौलीगौसपुर । क्षेत्र के बदोसराय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में जनता के हित व सरकार के मंशा के अनुरूप एएनएम ज्योति यादव को तैनात किया गया है। पिछली एएनएम की सेवानिवृत्ति के बाद से यह पद रिक्त था। इस कारण क्षेत्र की गर्भवती महिलाओं को प्रसव के लिए अन्य अस्पतालों का रुख करना पड़ता था। सीएचसी अधीक्षक डॉ. संतोष सिंह के निर्देश पर एएनएम ज्योति यादव ने कार्यभार संभाला। उन्होंने तत्काल प्रसव संबंधी सभी मशीनें, उपकरण और दवाइयां मंगवाईं। पहले ही दिन उन्होंने रात से अगली सुबह तक चार सफल प्रसव कराए। हजरतपुर की प्रीति और मरकामऊ की अंजली को पुत्र प्राप्त हुआ। जमीदार पुरवा की मोनी को पुत्री और मधवापुर की पिंकी को पुत्र की प्राप्ति हुई। पीएचसी में छह बेड की व्यवस्था है। नवजात शिशुओं के लिए ऑक्सीजन और सक्शन मशीन उपलब्ध है। यहां 24 घंटे प्रसव सुविधा उपलब्ध रहेगी। गर्भवती महिलाओं को टीकाकरण और विशेष देखभाल प्रदान की जाएगी। मरीजों को सुबह 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक दवाइयां दी जाएंगी। डॉ. सन्तोष सिंह के अनुसार, एएनएम अस्पताल की देखरेख के साथ दवा वितरण और टीकाकरण का कार्य भी संभालेंगी। ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं को दूर नही जाना पड़ेगा।