शिक्षक दिवस मनाया गया

शिक्षक दिवस मनाया गया

सिरौलीगौसपुर बाराबंकी अजय रावत।। शिक्षक दिवस के अवसर पर क्षेत्र के चौधरी चरण सिंह महाविद्यालय बरदरी के संरक्षक प्रदेश के पूर्व कारागार मंत्री राकेश कुमार वर्मा ने प्राचार्य डॉ गयाप्रसाद दुबे ने सर्ब पल्ली डाक्टर राधा कृष्णन के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलित एंव माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत की। प्राचार्य एवं समस्त प्राध्यापकों का माल्यार्पण कर उन्हे डायरी पेन आदि उपहार भेंट कर सम्मानित किया।इस मौके पर उपस्थित छात्र छात्राओं को सम्बोधित करते हुए पूर्व कारागार मंत्री राकेश वर्मा ने कहा कि बच्चों को अच्छी शिक्षा प्रदान करने की सीख दी।इस मौके पर अनुपम जायसवाल अंशू बृजेश कुमार सहित समस्त स्टाफ मौजूद रहा।सिरौलीगौसपुर।शिक्षक दिवस के अवसर पर पूरे क्षेत्र के विद्यालयों में शिक्षकों को उनकी मेहनत त्याग और निःस्वार्थ सेवा के लिए बच्चों ने सम्मानित किया शिक्षक न केवल ज्ञान का स्रोत होते हैं बल्कि बच्चों के चरित्र निर्माण में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। शिक्षक दिवस पर प्राथमिक विद्यालय बदोसरांय प्रथम मे छात्र छात्राओं ने अभिषेक सिंह तथा प्रधानाध्यापक आदि अध्यापकों को बच्चों ने शिक्षक दिवस पर पेन भेंटकर आर्शीवाद प्राप्त किया। पूर्व माध्यमिक विद्यालय खजुरिया में प्रधानाध्यापक आशुतोष वर्मा, रामानंद रावत आदि अध्यापकों को पेन भेंटकर सम्मानित किया गया।कम्पोजिट विद्यालय किन्तूर में शिक्षकों को उनकी मेहनत के लिए बच्चों ने शिक्षक सौरभ दीक्षित को पेन भेंटकर सम्मानित किया गया। मीरापुर में मुजफ्फर हुसैन,शिवा मिश्रा, मदारपुर प्राथमिक विद्यालय में प्रधानाध्यापक महेश सिंह को कम्पोजिट विद्यालय सिरौलीगौसपुर में बृजेश कुमार शुक्ला आदि अध्यापकों को बच्चों ने पेन भेंटकर सम्मानित किया है। इसी क्रम में जिले के सुप्रसिद्ध तीर्थ स्थल कोटवाधाम में सेवानिवृत्त अध्यापक प्रेम नारायण वर्मा के आवास पर 151 सेवानिवृत्त शिक्षकों का समागम सम्मान दिवस गोष्ठी के के रुप में मनाया गया जिसमें जिले के समस्त ब्लाक तहसीलों के सेवानिवृत्त एंव वर्तमान के अध्यापकों ने भाग लिया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि दरियाबाद ब्लाक के पूर्व प्रमुख विवेकानंद पान्डेय ने अपने उदबोधन में कहा कि सर्व पल्ली डाक्टर राधा कृष्णन जी के जन्म दिवस को शिक्षक दिवस के रुप में मनाया जाता है। मैं भी एक अध्यापक का पुत्र हूं सभी गुरुजनों को प्रणाम करता हूं।इस मौके पर कार्यक्रम की अध्यक्षता सतीश मिश्र ने की संचालन चन्द्रेश वर्मा ने की यू टा के अध्यक्ष आशुतोष वर्मा रामपाल रावत, रामानंद,आनन्द कुमार वर्मा अंशू ने सुभाष श्रीवास्तव, सुरेश बहादुर सिंह कौशिक, राजबहादुर वर्मा, रामपाल यादव संतराम सैनी, कामिनी वर्मा मोहनी बाजपेयी, रामपाल रावत रामतीरथ वर्मा देवी प्रसाद मिश्र रुप नारायण बैसवार सहित 151 सेवानिवृत्त अध्यापकों का माल्यार्पण डायरी पेन एंव श्रीसमर्थ साहेब जगजीवन दास बड़े बाबा की पुस्तक भेंटकर सम्मानित किया गया। सुरेश तिवारी मंयक बाजपेई आदि उपस्थित रहे।