सरयू नदी घाघरा में नेपाल के गिरिजा बैराज व शारदा बैराज से आज फिर छोडा गया लाखों क्यूसेक पानी

सरयू नदी घाघरा में नेपाल के गिरिजा बैराज व शारदा बैराज से आज फिर छोडा गया लाखों क्यूसेक पानी

निष्पक्ष जन अवलोकन अजय रावत।। सिरौलीगौसपुर बाराबंकी। सरयू नदी घाघरा में नेपाल के गिरिजा बैराज व शारदा बैराज से आज 3,72,378क्यूसेक पानी आज फिर डिस्चार्ज किया गया है।तराई क्षेत्र के अलीनगर रानीमऊ तटबांध के भीतर बसे गांवों कहारनपुरवा सनांवा टेपरा कुर्मिन टेपरा पासिन बघौली गोबरहा तेलवारी सिरौली गुंग सरदहा परसा कोठी डीहा के ग्रामीण भयभीत दिखे कोटवाधाम से सनांवा मुख्य मार्ग अलीनगर रानीमऊ तटबांध के भीतर की सड़कों टेपरा सिरौली गुंग आदि इसी से लिंक मार्ग हैं जिनपर भी पानी बहने लगा है ।उधर आज नेपाल के गिरिजा बैराज व शारदा बैराज से तीन लाख बहत्तर हजार तीन सौ अठहत्तर क्यूसेक पानी सुबह डिस्चार्ज किया गया है जो कल तक इस क्षेत्र में पंहुचेगा। एल्गिन ब्रिज की 4 बजे की रिपोर्ट के मुताबिक डैंजेरेश लेबल 106,070के सापेक्ष 106,540 पर सरयू नदी खतरे के निशान से करीब 47सेन्टी मीटर ऊपर बह रही है। तहसीलदार बालेन्दु भूषण वर्मा,नायब तहसीलदार अन्नू सिंह ने राजस्व निरीक्षक प्रेम चन्द्र लेखपाल आनन्द कुमार यादव प्रदीप कुमार वर्मा रामकरन आदि के साथ अलीनगर रानीमऊ तटबांध के भीतर बसे गांवों कहारनपुरवा सनांवा टेपरा कुर्मिन टेपरा पासिन बघौली गोबरहा तेलवारी सिरौली गुंग सरदहा परसा कोठीडीहा बबुरी इत्यादि गांवों में बाढ की स्थिति का जायजा लिया। तहसीलदार बालेन्दु भूषण वर्मा ने बताया है कि सनांवा मार्ग व टेपरा पंहुच डामरी कृत सडक पर पानी बहने लगा है पासिन टेपरा कुर्मिन टेपरा गांव के निकट भी पानी पंहुचने वाला है। तहसीलदार व नायब तहसीलदार तथा राजस्व निरीक्षक लेखपाल गांव गांव पंहुच कर ग्रामीणों को अलर्ट कर रहे हैं कि गांव में पानी पंहुचे उससे पूर्व अलीनगर रानीमऊ तटबांध अथवा सुरक्षित ऊंचे स्थानों पर पंहुच जांय।