आटो चालकों ने अपनी समस्याओं को लेकर डीएम को सौपा ज्ञापन
निष्पक्ष जन अवलोकन।मनीष सिंह जादौन उरई(जालौन)।बुंदेलखंड निर्माण मोर्चा मानव सेवा सम्मान समिति आटो यूनियन बुंदेलखंड उरई के दर्जन भर आटो चालकों ने कलेक्ट्रेट पहुंच अपनी समस्याओं को लेकर जिलाधिकारी को ज्ञापन भेंंट करते हुए समस्याओं को हल किये जाने की मांग उठाई है। जिलाधिकारी को ज्ञापन देते हुए बताया कि आटो चालकों आये दिन चालान होने से बहुत परेशान है जो दो वक्त की रोटी के लिए मोहताज हो रहे है।जबकि बुंदेलखंड की बदहाली और बेरोजगारी किसी से छिपी नहीं है।बुंदेलखंड में आटो रिक्शा या पानी पूरी बेंच कर जीवन यापन कर रहे है।उरई शहर में कोई स्टैंड नहीं है फिर भी नगर पालिका को 300 रुपये मासिक शुल्क भरते है तथा उरई शहर के बाहर निकलते ही 10 से 15 हजार तक का चालान हो जाता है।समस्याओं हल करने की मांग की आटो चालकों जिलाधिकारी से उठाई है।इस मौके पर अमित खंगार, हरीओम पांचाल, सुधीर पांडेय,जगदीश प्रसाद, मनोज, कन्हैयालाल, कमलेश, अजय विश्वकर्मा, चंद्रशेखर, अरविंद, कैलाश, बारेलाल, दिनेश, अशोक, रमेश सहित आदि आटो चालक एवं आटो यूनियन के पदाधिकारी मौजूद रहे।