ट्रक की टक्कर से घायल वाइक सवार ने चालक के खिलाफ दर्ज कराया मुकदमा

निष्पक्ष जन अवलोकन।मनीष सिंह जादौन कालपी(जालौन)उसरगांव राष्ट्रीय राजमार्ग में मोटरसाइकिल सवार को टक्कर मारकर घायल करने की घटना को लेकर पीड़ित पक्ष के द्वारा कालपी कोतवाली में ट्रक चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। उक्त प्रकरण को लेकर वादी अभिलाख पुत्र शिवनारायण सिंह निवासी ग्राम महेवा कालपी के द्वारा कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराते हुए अवगत कराया है कि दिनांक 4-07- 2025 को प्रार्थी अपने निजी काम के बाद अपने चाचा मान सिंह के साथ मोटरसाइकिल में सवार होकर गांव वापस लौट रहा था। तभी उसरगांव हाईवे के निकट पीछे से आ रहे ट्रक के चालक के द्वारा तेजी व लापरवाही से चलाते हुए मोटरसाइकिल में टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में प्रार्थी गंभीर रूप से घायल हो गया तथा इलाज के दौरान 40 टाके लगे हुए हैं। मेडिकल कॉलेज से डिस्चार्ज होने के बाद प्रार्थी का अभी भी इलाज चल रहा है। वादी की तहरीर पर कालपी पुलिस ने ट्रक चालक के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। इस प्रकरण की विवेचना उप निरीक्षक दयाशंकर सिंह के द्वारा की जा रही है।