सावन माह के प्रथम सोमवार को शंकर जी के मंदिर पर श्रृद्धालु भक्ति गणों की उमड़ी भीड

निष्पक्ष जन अवलोकन। मनीष सिंह जादौन उरई(जालौन)। सिद्धपीठ ठड़ेश्वरी मन्दिर उरई में श्रावण मास के प्रथम सोमवार को शंकर जी की पूजा अर्चना हेतु अपार श्रृद्धालु भक्ति गणों की भीड़ में महिलाओं व पुरुषों ने बढ़ चढ़ कर मन्दिर में अपनी-अपनी मनौती की मांग करते हुए हिस्सा लिया‌। और शंकर जी के शिवलिंग पर दूध,जल, वेल पत्ते चढ़ा कर मनौती पूरी करने की मन्नत की। जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन द्वारा महिलाओं की सुरक्षा हेतु मन्दिर परिसर में महिला पुलिस व सिपाहियों की ड्यूटी लगाई गई।जिसकी सुरक्षा व्यवस्था की पूरी जिम्मेदारी बस स्टैंड चौकी प्रभारी श्री अवनीश मिश्रा जी को सौंपी गई है जो पूरी निष्ठा के साथ साथ सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने में जुटे हुए हैं।