सोनभद्र नोडल अधिकारी ने अवैध क्लिनिक व पैथोलॉजी संचालक को दिया छूट लूट सके तो जम के लूट

सोनभद्र नोडल अधिकारी ने अवैध क्लिनिक व पैथोलॉजी संचालक को दिया छूट लूट सके तो जम के लूट

निष्पक्ष जन अवलोकन/अमर नाथ शर्मा सोनभद्र/जनपद में अवैध तरीके से चलाए जा रहे निजी अस्पतालों व पैथोलॉजी की लंबी फेहरिस्त है यकीनन कहीं न कहीं इसमें स्वास्थ्य विभाग की भूमिका संदिग्ध प्रतीत होता है सूत्रों की माने तो जनपद में कई ऐसे निजी क्लीनिक व पैथोलॉजी हैं जो मानक के विपरीत हैं वही बहुत से ऐसे अस्पताल व क्लीनिक भी हैं जिनका सीएमओ कार्यालय में कोई रजिस्ट्रेशन नहीं है फिर भी बिना किसी रोक-टोक के अवैध रूप से संचालित हो रहे हैं नई बाजार ,मऊ,चतरा अवैध क्लीनिक की शिकायत आर.जी.आर.एस. पर होने के बाद नोडल अधिकारी डॉ कीर्ति आजाद बिंद व एक संविदा कर्मी व एक प्राइवेट आदमी को लेकर जाते हैं उक्त शिकायतों पर रिपोर्ट लगा दिया जाता है कि उक्त सेंटर सील किया गया लेकिन वर्तमान में उक्त सेंटर बड़े पैमाने पर संचालित हो रहा है फिर भी स्वास्थ्य विभाग की कार्रवाई शून्य है