खुर्जा विधानसभा में 25 करोड़ रुपए की लागत से बनेगा आधुनिक इंटर कॉलेज

बुलंदशहर/पिछले तीन वर्षों से खुर्जा विधायक मीनाक्षी सिंह मुख्यमंत्री से अपनी विधानसभा में राजकीय इंटर कॉलेज बनवाने के लिए लगातार मॉंग कर रहे थे, वह मॉंग अब पूरी होने जा रही है….
अरनिया ब्लॉक के ग्राम जहानपुर में 3.405 एकड़ जमीन पर 25 करोड़ रुपये की लागत से बनेगा मुख्यमंत्री मॉडल कंपोज़िट विद्यालय जोकि प्री-नर्सरी से कक्षा 12 तक होगा….
इस इंटर कॉलेज में अत्याधुनिक सुविधाएं उपलब्ध होंगी जैसे- स्मार्ट क्लास, रोबोटिक्स व मशीन लर्निंग ट्रेनिंग, लैंग्वेज लर्निंग, मैथ्स, साइंस व कंप्यूटर लैब, मल्टीपरपज हॉल, खेलकूद का मैदान, मॉड्यूलर किचन डाइनिंग हॉल के साथ, सीसीटीवी कैमरे, सोलर पैनल, सुरक्षा गार्ड आदि….
जमीन अधिग्रहण के बाद से ही इस विद्यालय का ले-आउट प्लान तैयार किया जा रहा था जोकि अब तैयार हो चुका है।जिला स्तर के अधिकारियों ने बताया है कि इसी माह इसका कार्य प्रारंभ हो जायेगा और एक वर्ष के अंदर इसे कंप्लीट कर दिया जायेगा….