गुरु पूर्णिमा के अवसर पर श्रीकोटवाधाम में छोटी गद्दी के महन्त विशाल दास के भन्डारे में प्रसाद ग्रहण करते हुए श्रद्धालु

गुरु पूर्णिमा के अवसर पर श्रीकोटवाधाम में छोटी गद्दी के महन्त विशाल दास के भन्डारे में प्रसाद ग्रहण करते हुए श्रद्धालु

निष्पक्ष जन अवलोकन अजय रावत।। सिरौलीगौसपुर।।कमोली धाम में महन्त कमलेश दास साहेब ने श्री समर्थ साहेब जगजीवन दास बड़े बाबा के उपदेशों एवं सत्य के पथ पर चलने पर विस्तृत रुप से प्रकाश डाला। गुरु पूर्णिमा के अवसर पर श्रीकोटवाधाम में कई स्थानों पर भन्डारे चल रहे हैं।जिसमे पंजाब हरियाणा राजस्थान उत्तराखंड बाराबंकी गोंडा बहराइच बलरामपुर श्रावस्ती सीतापुर लखनऊ उन्नाव कानपुर रायबरेली प्रतापगढ़ सुल्तानपुर अयोध्या बलिया अम्बेडकर नगर सहित देश के कोने कोने से आये हजारों सत्यनामी श्रद्धालु परसाद ग्रहण कर अपने को कृतार्थ कर रहे हैं।तेज धूप भीषण गर्मी और तपिश श्रद्धालुओं के लिए मायने नहीं।अपने गुरु की पूजा अर्चना कर रहे हैं।बडी संख्या में महन्त नीलेन्द्र बक्श दास,छोटी गद्दी के महन्त विशाल दास साहेब से श्रद्धालु धागा धारण कर सत्यनाम पंथ से जुडकर शाकाहारी आहार ग्रहण करने का संकल्प लेकर अपने जीवन को धन्य बना रहें हैं। गुरु पूर्णिमा पर एक लाख से अधिक की भीड हुई। कोतवाली बदोसरांय के प्रभारी निरीक्षक सन्तोष कुमार उपनिरीक्षक सालिक राय सुरेश चंद्र, लक्ष्मी कांत तिवारी रवि सरोज तथा अन्य कई थानो से बडी संख्या में आये पुलिस कर्मी मेलार्थियों की सुरक्षा में लगे हुए हैं। मन्दिर परिसर में महतरिया साहेब के मन्दिर में महिला कान्स्टेबल लगाई गई है। प्रभारी निरीक्षक मन्दिर परिसर, कोतवाली कोटवा धाम से लेकर चौराहे तक यातायात व्यवस्था में लगे हैं। कलकत्ता बाग दो चार पहिया वाहनों से खचा खच भरी हुई है। इसी क्रम महाभारत कालीन कुन्तेश्वर धाम किन्तूर मन्दिर पर कीर्तन भजन एंव विशाल भन्डारे का आयोजन कुन्तेश्वर समिति के द्वारा किया गया है। अध्यक्ष जै चन्द्र यादव, मेड़ीलाल मौर्या सन्दीप कुमार मौर्य, रंजीत कुमार गौतम, मुकेश यादव, भुट्टू यादव, शिवराज विश्वकर्मा आदि श्रद्धालुओं को परसाद ग्रहण करवा रहें हैं।