जिलाधिकारी शिवशरणप्पा जी एन ने आज राजकीय जिला पुस्तकालय व मुख्यमंत्री अभ्युदय कोचिंग सेंटर संचालन का औचक निरीक्षण किया।

जिलाधिकारी  शिवशरणप्पा जी एन ने आज राजकीय जिला पुस्तकालय व मुख्यमंत्री अभ्युदय कोचिंग सेंटर संचालन का औचक निरीक्षण किया।
जिलाधिकारी  शिवशरणप्पा जी एन ने आज राजकीय जिला पुस्तकालय व मुख्यमंत्री अभ्युदय कोचिंग सेंटर संचालन का औचक निरीक्षण किया।

निष्पक्ष जन अवलोकन। । शिवसंपत करवरिया। चित्रकूट।राजकीय जिला पुस्तकालय के निरीक्षण के दौरान प्रभारी पुस्तकालयध्यक्ष डॉ प्रदीप नारायण शुक्ला ने बताया कि जिला राजकीय पुस्तकालय में 24 टेबलेट छात्र-छात्राओं को ऑनलाइन तैयारी के लिए स्थापित किया गया है इसके साथ ही बुक इशू रिटर्न मशीन एवं एलईडी डिस्पले भी लगाया गया है, जिलाधिकारी ने कहा कि किताबों का रखरखाव सही तरीके से किया जाए जो इंटरनेट की समस्या है उसको भी ठीक कराया जाए, जिलाधिकारी ने छात्र-छात्राओं से तैयारी के संबंध में जानकारी की कि आप लोगों को जो टैबलेट के माध्यम से इंटरनेट की सुविधा उपलब्ध कराई गई है इससे ठीक तैयारी हो रही है कि नहीं जिसमें बच्चों ने बताया कि हम लोगों को तैयारी के लिए जिला पुस्तकालय में अच्छी सुविधा मिल रही है और हमारी तैयारी अलग-अलग विषयों पर छात्र-छात्राओं के द्वारा तैयारी की जा रही है। उन्होंने मुख्यमंत्री अभ्युदय कोचिंग सेंटर के कोऑर्डिनेटर को निर्देश दिए कि जल्द ही तैयारी कराकर मुख्यमंत्री अभ्युदय कोचिंग शुरू कराई जाए। निरीक्षण के दौरान जिला सूचना अधिकारी सुरेंद्र कुमार, प्रभारी पुस्तकालयध्यक्ष डॉ प्रदीप नारायण शुक्ला, मुख्यमंत्री अभ्युदय कोचिंग सेंटर कोऑर्डिनेटर सी पी पांडेय, नीलेश कुमार, सुनील कुमार, वीरेंद्र कुमार सहित अन्य संबंधित कर्मचारी एवं छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।