विधायक के प्रयासों रामगंज में 45 लाख की लागत से नये नलकूप निर्माण को मिली मंजूरी
निष्पक्ष जन अवलोकन।मनीष सिंह जादौन कालपी(जालौन)। स्थानीय नगर के मोहल्लों रामगंज तथा गणेशगंज स्थानों में पेयजल की गम्भीर समस्या को दृष्टिगत रखते हुए क्षेत्रीय विधायक विनोद चतुर्वेदी के प्रस्ताव पर जल संस्थान उरई के अधिशाषी अभियंता सोम प्रकाश ने रामगंज में नए नलकूप स्थापित करने के लिए मंजूरी दी गई है। अगर सबकुछ ठीक रहा तो कार्यदाई संस्था उ.प्र. जल निगम (नगरीय) के द्वारा जल्द ही निर्माण कार्य शुरू करा दिया जाएगा । उल्लेखनीय हो कि नगर के मोहल्लों रामगंज तथा गणेशगंज में पानी के लिये नलकूप न होने की वजह से क्षेत्रीय निवासियों ने पेयजल आपूर्ति से संबंधित शिकायत समय-समय पर की थी। इसी को दृष्टिगत रखते हुए क्षेत्रीय विधायक विनोद चतुर्वेदी तथा सभासद वंदना दीक्षित ने नलकूप निर्माण की मांग उठाई थी। जल संस्थान के अधिशासी अभियंता सोम प्रकाश के निर्देश पर अवर अभियंता वासित अली एवं इंजीनियर के द्वारा निरीक्षण के दौरान आख्या प्रस्तुत की थी। उक्त मोहल्ले में कम मात्रा में पानी की आपूर्ति का हवाला देकर अधिशासी अभियंता के द्वारा शासकीय पत्र नगर पालिका परिषद कालपी के अधिकारियों को नगर के बार्ड नम्बर 21 रामगंज में राज्य वित्त आयोग या 15 वें वित्त आयोग के बजट से नलकूप निर्माण कराने सहमति जताई है। विभागीय अवर अभियंता बासित अली ने बताया कि नलकूप निर्माण हो जाने से कई मुहल्लों की पानी की सप्लाई बेहतर हो जायेंगी।