चौकी खुटार को मिली बड़ी सफलता – प्रतिबंधित 30 शीशी कप सिरप जप्त

निष्पक्ष जान अवलोकन! सोनू वर्मा! सिंगरौली/पुलिस अधीक्षक सिंगरौली श्री मनीष खत्री (भा.पु.से.) के निर्देशन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक रंजन के, नगर पुलिस अधीक्षक श्री पी.एस. परस्ते के मार्गदर्शन में एवं कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अशोक सिंह परिहार की सतत् निगरानी में चौकी प्रभारी खुटार को एक बड़ी सफलता प्राप्त हुई है।* *घटना का विवरण* - आज दिनांक 07 जुलाई 2025 को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि दो व्यक्ति एक ऑटो वाहन में ग्राम परसौना की ओर से प्रतिबंधित नशीली कप सिरप लेकर बिक्री हेतु आ रहे हैं। उक्त सूचना पर चौकी खुटार पुलिस टीम ने तत्काल घेराबंदी कर आटो वाहन क्रमांक MP66 R 0659 को रोका, जिसमें से दो नफर विधि विरुद्ध बालकों के कब्जे से 30 शीशी प्रतिबंधित नशीली कप सिरप (कुल अनुमानित कीमत आटो वाहन सहित ₹3,05,250/-) बरामद की गई। अपराध क्रमांक 0118/2025, धारा 8/21, 22 NDPS Act के अंतर्गत प्रकरण पंजीबद्ध कर दोनो बालकों को अभिरक्षा में लेकर माननीय किशोर न्यायालय में पेश किया गया। *सराहनीय भूमिका* - सउनि मुनींद्र देव पांडे, प्र.आर. गणेश मीना, आर. गजराज सिंह, रावेन्द्र सिंह, अभिषेक सिंह, गौरव यादव, रमेश यादव व राजेश कुमार की सराहनीय भूमिका रही है।