सिंगरौली कोल ट्रांसपोर्ट की ट्रेलर ने बाइक सवार को कुचला, मौके पर मौत

सिंगरौली कोल ट्रांसपोर्ट की ट्रेलर ने बाइक सवार को कुचला, मौके पर मौत

सोनू वर्मा! निष्पक्ष जान अवलोकन! सिंगरौली। परसौना-बरगवां मार्ग पर बृहस्पतिवार को कोयला परिवहन में लगी एक ट्रेलर ने बाइक सवार को कुचल दिया। हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। मृतक की पहचान नौगई निवासी के रूप में की गई है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ट्रेलर परसौना से बरगवां की ओर जा रही थी। राजसरई पेट्रोल पंप के पास अचानक बाइक सवार ट्रेलर की चपेट में आ गया। हादसे के बाद चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया। घटना के बाद आक्रोशित स्थानीय लोगों ने मृतक का शव बीच सड़क पर रखकर चक्का जाम कर दिया और ट्रांसपोर्ट वाहनों की लापरवाही पर विरोध जताया। मौके पर पुलिस प्रशासन पहुँच कर जाँच में जुट चुकी है।।