बैढ़न तुलसी मार्ग के व्यवसायी अनिल सोनी "कतारू" लापता, रसगण्डा जलप्रपात के पास मिली स्कूटी, हादसे की आशंका

बैढ़न तुलसी मार्ग के व्यवसायी अनिल सोनी "कतारू" लापता, रसगण्डा जलप्रपात के पास मिली स्कूटी, हादसे की आशंका

निष्पक्ष जान अवलोकन! सोनू वर्मा! सिंगरौली/ ( बैढ़न) तुलसी मार्ग स्थित कन्हैया शू सेंटर के संचालक अनिल सोनी उर्फ "कतारू" कल से लापता हैं। उनकी स्कूटी छत्तीसगढ़ के बिहारपुर क्षेत्र अंतर्गत रसगण्डा जलप्रपात के समीप बरामद की गई है। इस घटनाक्रम के बाद उनके परिजनों और स्थानीय नागरिकों में चिंता का माहौल है। आशंका जताई जा रही है कि कहीं वे किसी हादसे के शिकार न हो गए हों, विशेष रूप से रसगण्डा जलप्रपात में गिरने की संभावना को नज़रअंदाज नहीं किया जा रहा है। मामले की गंभीरता को देखते हुए सिंगरौली पुलिस ने छत्तीसगढ़ की बिहारपुर (चांदनी) पुलिस के साथ मिलकर संयुक्त जांच शुरू कर दी है। जलप्रपात क्षेत्र में तलाशी अभियान भी चलाया जा रहा है। स्थानीय प्रशासन और पुलिस से नागरिकों ने अपील की है कि लापता व्यक्ति की जल्द से जल्द खोजबीन की जाए और सच्चाई सामने लाई जाए।