श्री हेल्थी विंग हॉस्पिटल के द्वारा विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के माध्यम से चिकित्सा शिविर लगाया गया

बुलंदशहर /विश्व हिंदू परिषद बुलंदशहर नगर इकाई बजरंग दल के सहयोग से 01 जुलाई से 07 जुलाई तक 'सेवा सप्ताह" का. आयोजन किया। इसका मुख्य उद्देशेय समाज में सकारात्मक संदेश फैलाना व विभिन्न सेवा कायों के माध्यम से सामुदायिक कल्याण में योगदान करना था। बुलंदशहर जिला उपाध्यक्ष हरिशंकर ने बताया कि 'सेवा सप्ताह के दौरान कई अहम गतिविधियों का संचालन हुआ, जिसमें बडे पैमाने पर पौधरोपण अभियान, विभिन मंदरोंकी सफाईं व रख रखाव और आम जनता के लिए चिकित्सा शिविरों का आयोजन शामिल था।'यह आयोजन बुलंदशहर " के सभी प्रखंडों में हुआ, जिसमें ' स्थानीय कार्यकर्ताओं व समाज के प्रमुख लोगों ने सक्रिय भाग लिया।
संगठन मंत्री मनीष सिसोदिया ने बताया कि 'सेवा सप्ताह' विहिप परिषद और बजरंग दल समाजसेवा व सामदायिक प्रतिबद्धता को दर्शाता है।
बुलंदशहर जिले में अंसारी रोड चौराहे पर श्री हेल्थी विंग हॉस्पिटल के द्वारा विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के माध्यम से चिकित्सा शिविर लगाया गया इसमें ओपीडी, ,spo2, ब्लड प्रेशर,शुगर की जांच,ब्लड ग्रुप की जांच आदि की गई, कैंप में बजरंग दल ने पौधा वितरण भी किया शहर के सम्मानित व्यापारी प्रशांत चक्रवर्ती स्वदेश चौधरी,नगर कोतवाली थाना अध्यक्ष धर्मेंद्र राठौर ,मयंक जिला विद्यार्थी प्रमुख,काशी राठौर,लवकुश ,हेमंत ,भूपेंद्र
,रहे
निष्पक्ष जन अवलोकन
ब्यूरो चंद्रपाल सिंह लोधी
जिला बुलंदशहर उत्तर प्रदेश