जिलाधिकारी की अध्यक्षता में व पुलिस अधीक्षक की उपस्थिति में श्रावण मास/कावण यात्रा को देखते तैयारीयों के संबंध में समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई।

जिलाधिकारी  की अध्यक्षता में व पुलिस अधीक्षक की उपस्थिति में श्रावण मास/कावण यात्रा को देखते तैयारीयों के संबंध में समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई।
जिलाधिकारी  की अध्यक्षता में व पुलिस अधीक्षक की उपस्थिति में श्रावण मास/कावण यात्रा को देखते तैयारीयों के संबंध में समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई।

निष्पक्ष जन अवलोकन। ।शिवसंपत करवरिया। चित्रकूट।जिलाधिकारी शिवशरणप्पा जीएन की अध्यक्षता में व पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह की उपस्थिति में श्रावण मास/कावण यात्रा को देखते तैयारीयों के संबंध में समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि सिंचाई विभाग की महत्वपूर्ण भूमिका होती है कहां की बरसात का महीना प्रारंभ हो गया है घंटो में जल स्तर घटता बढ़ता रहता है संबंधित विभाग देखते हुए सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करेंगे ।उन्होंने अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद कर्वी को निर्देशित किया कि रामघाट पर पुनर्निर्माण के कार्य हो रहा है कहा कि कार्यदाई संस्थाओं से वार्ता कर वहां पर पड़े मटेरियल को हटाए। उन्होंने अधिशासी अधिकारी कर्वी को निर्देशित किया कि रामघाट परिक्रमा मार्ग व प्रमुख मार्गों पर साफ सफाई बनी रहनी चाहिए। उन्होंने अधिशासी अधिकारी को निर्देशित किया कि चेंजिंग रूम प्रॉपर बना रहना चाहिए ।जिलाधिकारी ने अधीक्षण अभियंता विद्युत विभाग को निर्देशित किया कि बिजली की व्यवस्था सुचारू रूप से संचालित रहनी चाहिए उन्होंने यह भी कहा कि जहां पर तार लटक रहा हो उसे सही कराए जिससे कि कोई अप्रिय घटना न होने पाए, उन्होंने पुलिस अधीक्षक से कहा कि पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की भी व्यवस्था होनी चाहिए ।उन्होंने अधिशासी अधिकारी कर्वी को निर्देशित किया कि पार्किंग स्थल के लिए जगह चिन्हित करें, जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता जल संस्थान को निर्देशित किया की जगह-जगह पर टैंकरों की भी व्यवस्था सुनिश्चित कराएं।उन्होंने जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देशित किया कि भरतकूप से लेकर राम सैया तक सड़क के किनारे झाड़ियां बढ़ गई है इसकी साफ सफाई की भी व्यवस्था सुनिश्चित कराएं । जिलाधिकारी ने उपस्थित सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि जो कार्य दिए गए हैं उसका सभी अधिकारी समन्वय बनाकर निर्वहन करेंगे। इस अवसर पर प्रभागीय बनाधिकारी प्रत्यूष कटिहार, उपजिलाधिकारी मानिकपुर मोहम्मद जसीम, मऊ सौरभ यादव, उप कृषि निदेशक राजकुमार, जिला पंचायत राज अधिकारी इंद्र नारायण सिंह अधिशासी अभियंता अधिकारी नगर पालिका परिषद कर्वी लालजीत यादव, डीसी एनआरएलएम ओपी मिश्रा सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।