सामग्री किट न लेंने पर कोटेदार द्वारा राशन न देने की एसडीएम से की शिकायत

निष्पक्ष जन अवलोकन।मनीष सिंह जादौन कोंच(जालौन): सरकारी राशन की दुकान पर राशन कार्डधारकों को आवश्यकतानुसार रोजमर्रा से संबंधित सामग्री युक्त किट भी दिए जाने का आदेश शासन द्वारा इस आशय से जारी किया गया है कि इससे आमदनी बढ़ाई जा सके, लेकिन किट वितरण के नाम पर राशन दुकानदारों द्वारा मनमानी किए जाने की भी शिकायतें सामने आने लगी हैं। ऐसे ही एक मामले में ग्राम लाडूपुरा के राशन कार्ड धारकों ने राशन दुकानदार की शिकायत एसडीएम से की है। तहसील क्षेत्र के ग्राम लाडूपुरा निवासी सिद्धांत, राघवेंद्र, कृपाल, लाखन, चंद्रप्रकाश, पातीराम, मानवेंद्र, राजेश, राम कुमारी, मीना देवी, राम खिलौने, देवेंद्र, सुशील, भगवानदास, जितेंद्र, कालीचरण, पर्वत, आकाश, उदयवीर, रामकुमार, मानसिंह, आशीष आदि ने मंगलवार को एसडीएम ज्योति सिंह को शिकायती पत्र देकर बताया कि उनको राशन सामग्री समीपस्थ गांव जैतपुरा में स्थित सरकारी राशन की दुकान पर मिलती है। राशन दुकानदार नहाने और कपड़े साफ करने वाला साबुन, सर्फ और चायपत्ती युक्त किट न लेने पर राशन सामग्री नहीं दे रहा है। उक्त किट की कीमत 80 से 90 रूपए है लेकिन 120 रुपए तक वसूले जा रहे हैं और सामग्री भी घटिया किस्म की है। उक्त ग्रामीणों ने एसडीएम को बताया कि राशन सामग्री न मिलने से वह सभी परेशान हो रहे हैं और बार बार राशन दुकान के चक्कर लगाने पर मजबूर हैं। उन्होंने मामले की शिकायत इससे पहले आपूर्ति निरीक्षक से भी की थी लेकिन अब तक कोई कार्यवाही नहीं की गई। राशन कार्ड धारकों ने मामले को लेकर एसडीएम से कार्यवाही किए जाने की मांग की है।