सिंगरौली सर‌ई थाना क्षेत्र अंतर्गत पुलिस चौकी निवास के धौहनी बरका कें जंगल में पति-पत्नी की सड़क दुर्घटना में मौत

सिंगरौली  सर‌ई थाना क्षेत्र अंतर्गत पुलिस चौकी निवास के धौहनी बरका कें जंगल में पति-पत्नी की सड़क दुर्घटना में मौत

निष्पक्ष जान अवलोकन! सोनू वर्मा! सिंगरौली/(सरई) संदिग्ध हालात में युवती की मौत, मृतक के परिजन बोले- यह सड़क दुर्घटना नहीं, सोची-समझी हत्या है। मृतक महिला के भाई ने बताया कि धौहनी क्षेत्र में रविवार देर रात करीब 12 बजे फोन आता है कि एक्सीडेंट हो गया है आपकी बहन का। मृतका के परिजनों का आरोप है कि दिलीप इसे सड़क दुर्घटना बता रहा है। ऐ हत्या है सड़क दुर्घटना बता रहे हैं। मृतका के परिजनों के अनुसार, रिया और दिलीप के बीच 2019 से संबंध थे। इसी दौरान किसी विवाद में रिया ने दिलीप को जेल भी भिजवाया था। बाद में दोनों के बीच समझौता हुआ और उन्होंने विवाह कर लिया कोर्ट मैरिज द्वारा ऐसी जानकारी मिली है। परिजनों का आरोप है कि विवाह के बाद भी दिलीप का बर्ताव ठीक नहीं था और रविवार की रात उसने सुनियोजित तरीके से रिया को धौहनी जंगल में ला कर हत्या कर दी, जिसे अब दुर्घटना का रूप दिया जा रहा है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए निवास सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया है और जांच प्रारंभ कर दी है परिजनों का माग है कि पीएम डाक्टरों की टीम बना कर किया जाए।रिया और दिलीप के बीच पिछले 6 वर्षों से संबंध थे। इसी दौरान किसी विवाद में रिया ने दिलीप को जेल भी भिजवाया था। बाद में दोनों के बीच समझौता हुआ और उन्होंने विवाह कर लिया। मृतका के बहन का भाई बताया कि इंदौर से बाइक बुलेट से इंदौर से 4 तारीख को सुबह 10:30 चले थे भोपाल पहुंचे 3 बजे भोपाल से जबलपुर रात इन्होंने रुका 5 तारीख को भी जबलपुर में ही रुके थे जबलपुर से चले 6 तारीख को दोपहर में 8:30 बजे रात को निवास बताते हैं पहुंच आया हूं। निवास से वर्कर पहुंचने में टाइम करीब 1 घंटे का लगता है। रितिका के भाई इंतजार करते रहे उन्हें 12:00 बजे फोन आता है कि एक्सीडेंट हो गया है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में रखा गया है वहीं पूरे मामले को निवास पुलिस कर रही जांच फोन से वार्तालाप हुआ चौकी प्रभारी जी से उन्होंने बताया पंचनामा तैयार कर घटना की पूरी जानकारी कुछ देर बाद देते हैं।