मकान निर्माण को लेकर दो पक्षों में चले जमकर लाठी डंडे मारपीट में दर्जनों लोग हुए घायल

निष्पक्ष जन अवलोकन
प्रमोद सिन्हा
गाज़ीपुर मारपीट में घायल पीआरडी के जवान ने लगाया फौजी जवान शहीत कई लोगों पर गंभीर आरोप। सदर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सभा सकरां का मामला है जहां मकान निर्माण को लेकर दो पक्षों में जमकर चले लाठी डंडे जिसमें एक ही परिवार के आठ लोग हुए घायल तो वहीं दूसरे पक्ष के दो लोग घायल हुए थे ।आपको बता दें की दिनांक,4,/07/2025, को सकरां निवासी चंद्रबली बिन्द द्वारा मकान निर्माण कार्य किया जा रहा था तभी दूसरे पक्ष के आजाद बिन्द,पुत्र बसावन बिन्द ने निर्माण कार्य को रोकने लगे तभी आपस में दोनों पक्षों में नोंक-झोंक होने लगा जिसके चलते दोनों पक्ष में जमकर मारपीट शुरू हो गई। जिसमें एक ही परिवार के महिलाओं सहित आठ लोगों को गंभीर चोटे आई तो वही दूसरे पक्ष के दो लोगों को छोटे आई थी वहीं इस पूरे मामले की जानकारी जब थाना प्रभारी से लिया गया तो उन्होंने बताया कि जब इस घटना की जानकारी कोतवाली पुलिस को चली तो घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जिसमें एक व्यक्ति को गंभीर चोट के कारण जिला अस्पताल के डॉक्टरों द्वारा वाराणसी ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया वहीं घायल चंद्रबली बिन्द, के द्वारा 6 लोगों के खिलाफ नामजद तहरीर दिया गया जिसमें तत्काल संज्ञान लेते हुए तीन पुरुष सहित तीन महिलाओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच चल रही है। वहीं इस मामले की जानकारी जब पत्रकारों द्वारा दूसरे पक्ष से लिया गया तो सभी आरोपों को बेबुनियाद बता रहे थे लेकिन वहीं आधिकारिक रूप से बाइट देने से इनकार कर दिए । अब देखना है कि इस मामले में पुलिस प्रशासन द्वारा किस तरह की कार्रवाई की जाती है। तो वहीं इस घटना से पूरे क्षेत्र में चर्चा की विषय बनी हुई है।