उत्तर प्रदेशीय अपराध निरोधक समिति की हुई बैठक

उत्तर प्रदेशीय अपराध निरोधक समिति की हुई बैठक

निष्पक्ष जन अवलोकन अनिल खटीक राठ ( हमीरपुर ) । उत्तर प्रदेशीय अपराध निरोधक समिति लखनऊ की जिला स्तरीय बैठक उरई रोड स्थित मां गौरी रिसोर्ट में सम्पन्न हुई। जिसकी अध्यक्षता जिला सचिव चंद्रशेखर अग्निहोत्री ने की। इस दौरान समिति के सदस्यों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। जिला सचिव चंद्रशेखर अग्निहोत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश अपराध निरोधक समिति लखनऊ जेल मैनुअल के अंतर्गत सन 1938 से कारागार में निरूद्ध बंदियों के पुर्नवासन, स्वास्थ्य, मनोरंजन एवं समाज में पुर्नस्थापित कराने के लिए निरंतर कार्य करती आ रही है। साथ ही समाज को अपराधविहीन करने व बनाने के लिए अपने कार्यों से निरंतर प्रयासरत है। यह संस्था उत्तर प्रदेश में अपराधों को रोकने और समाज में सुरक्षा की भावना को बढ़ावा देने के लिए काम करती है। यह समिति जेलों में बंदियों के कल्याण और पुनर्वास के लिए भी प्रयास करती है। उन्होंने जल्द ही जिले में तहसील व ब्लाक स्तर पर कार्यकारिणी का गठन करने की बात कही है। बैठक में सुरेश खेवरिया, अवधेश पाठक, नरोत्तम शुक्ला, महेंद्र शुक्ला व जयशंकर त्रिपाठी को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया है। फोटो-राठ के मां गौरी रिसोर्ट में समिति के सदस्यों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित करते जिला सचिव चंद्रशेखर अग्निहोत्री।