पुलिस मुठभेड़ में दुष्कर्म का आरोपी हुआ गिरफ्तार

पुलिस मुठभेड़ में दुष्कर्म का आरोपी हुआ गिरफ्तार

निष्पक्ष जन अवलोकन अनिल खटीक हमीरपुर।जनपद में 8 वर्षीय बच्ची के साथ दुष्कर्म जैसी घटना को अंजाम देने वाले अपराधी को जनपदीय पुलिस ने पुलिस मुठभेड़ के बाद आखिर गिरफ्तार कर इलाज उपरांत न्यायालय के समक्ष पेश किया है जहाँ से उसे न्यायालय के आदेश पर जेल भेजा गया है।आरोपित ब्यक्ति को मुठभेड़ दौरान बाए पैर में गोली लगी है। ज्ञातब्य रहे कि जनपद में पूर्व दिवस एक दरिंदे द्वारा अपनी हवस को पूरा करने के लिए एक नाबालिक 8 वर्षीय बच्ची के साथ दुष्कर्म जैसी घटना को अंजाम दे घटना कारित करने के बाद रफूचक्कर हो गया था।उक्त घटना की शिकायत पीड़ित पिता द्वारा राठ कोतवाली में पहुँच घटना को अंजाम देने वाले 40 वर्षीय ब्यक्ति के विरुद्ध की थी।संबंधित कोतवाली पुलिस ने आरोपित ब्यक्ति के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू की गई थी।वही मामले को संज्ञान ले जनपद की पुलिस अधीक्षक दीक्षा शर्मा ने टीम गठित कर तत्काल कार्यवाई के निर्देश दिए थे।क्षेत्राधिकारी राठ के दिशानिर्देशन पर गठित राठ पुलिस टीम ने बीती रात्रि खास मुखबिर की की सूचना पर आरोपित ब्यक्ति ब्रजनंदन उम्र 40 वर्ष को गिरफ्तारी हेतू दबिश दी गयी । जनपदीय पुलिस ने बताया कि जैसे ही पुलिस टीम कस्बा के काशीराम कालोनी श्यावरी रोड दुष्कर्म के आरोपित ब्यक्ति ने अवैध असलहा से टीम पर फायरिंग कर दी।वही पुलिस ने बचाव करते हुए जबाबी फायरिंग की जिससे पुलिस मुठभेड़ में आरोपी के बाएं पैर में गोली लगने से घायल हो गया। पुलिस ने घायल अवस्था के आरोपी को गिरफ्तार कर उसे अस्पताल में भर्ती कराया।पुलिस ने बताया कि गिरफ्तारी दौरान अभियुक्त के पास से एक अवैध देशी तमंचा 315 बोर व 1खोका खाली तथा एक जिंदा कारतूस बरामद किया है।पुलिस नेअभियुक्त के विरुद्ध दर्ज मुकदमे में धाराओं की बढ़ोत्तरी कर उसे आरोपी बना न्यायालय भेजा गया जहाँ से उसे न्यायालय के आदेश पर जेल भेज दिया गया।