मलंगा नाले में 12 साल की बच्ची डूबी, तलाश जारी, सहेलियों के साथ गई थी नहाने, तेज बहाव में बही

निष्पक्ष जन अवलोकन।मनीष सिंह जादौन उरई(जालौन)कोंच कोतवाली क्षेत्र के ग्राम दाढ़ी से निकले मलंगा नाले में आज गुरुवार दोपहर सहेलियों सतग नहाने गई 12 वर्षीय बच्ची पानी के तेज बहाव में बह गई, बच्ची की पहचान रुचि पुत्री दयाशंकर निवासी ग्राम दाढ़ी के रूप में हुई है, स्थानीय लोगों के मुताबिक रुचि अपनी कुछ सहेलियों के साथ गांव से निकले मलंगा नाले में नहाने गई थी। नहाते वक्त अचानक उसका संतुलन बिगड़ा और वह तेज बहाव में बहती चली गई, सहेलियों ने शोर मचाकर लोगों को जानकारी दी, सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे, और कुछ ही देर में पुलिस और स्थानीय प्रशासन की टीम भी घटनास्थल पर पहुंच गई।मलंगा नाले के उफान पर होने और पानी के तेज बहाव के कारण खोज अभियान में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, फिलहाल पुलिस, गोताखोर और राहत टीम लगातार खोजबीन में लगी हुई है, लेकिन अभी तक किशोरी का कोई पता नहीं चल सका, पूरे गांव और परिजनों में गहरा दुख और बेचैनी का माहौल है, सभी रुचि की सकुशल वापसी की प्रार्थना कर रहे हैं।