प्रयागराज मे भारी बारिश के बाद थाना सिविल लाइन,महिला थाना और डीसीपी आफिस के बाहर भरा बरसात का पानी

निष्पक्ष जन अवलोकन।रत्नेश सारस्वत।प्रयागराज:-प्रयागराज मे तकरिबन आधे घंटे बारिश के बाद थाना सिविल लाइन,महिला थाना और डीसीपी आफिस के बाहर पानी भर गया। संगम नगरी प्रयागराज मे पिछले एक हप्ते से उमस भरी गर्मी पड़ रही थी। मानो गर्मी वापस लौट आई हो।लेकिन आज सुबह साफ था उमस भरी गर्मी और चिलचिलाती धूप दूर-दूर तक बारिश का माहौल नही था दोपहर के बाद मौसम ने अचानक करवट बदली और संगम नगरी मे तेज हवाओ के साथ झमाझम बारिश हुई।मौसम का मिजाज बदलने से प्रयागराज का माहौल खुशनुमा हो गया। मौसम ठंड हो गया तापमान मे 6डिग्री कि गिरावट भी आ गई। प्रयागराज मे झमाझम बारिश कि वजह से मौसम जरूर सुहाना हो गया लेकिन जगह-जगह जल भराव हो गया। जिससे आवागमन मे राहगीरों को समस्या होने लगी।निरंजन डाॅट पुल,लीडर रोड,नुरुल्लाह रोड,कटरा सहित कई जगहो मे पानी भर गया।जलभराव यह बताता है कि स्मार्ट सिटी प्रयागराज के वालो कि सफाई नही हुई है नगर निगम प्रयागराज नालो कि सफाई के दावे जितनी भी करे। लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और है एक घंटे कि झमाझम बारिस मे प्रयागराज के प्रमुख सड़के और गलियों मे जल जमाव हो गया। पानी इतना भर गया कि कटरा इलाके मे लोगो के घरो मे पानी घुस गया। स्टेशन के बाहर इलाको मे पाना लबालब भरने कि वजह से लोगो को आने जाने मे परेशानी होने लगी।