लघु एवं सीमान्त किसानों को वितरण किया गया मिनी किट उन्नतशील बीज

लघु एवं सीमान्त किसानों को वितरण किया गया मिनी किट उन्नतशील बीज

निष्पक जन अवलोकन। मनोज अग्रहरी। मीरजापुर। मण्डलायुक्त ने तहसील सदर व जिलाधिकारी ने तहसील मड़िहान के प्रगतिशील कृषको को वितरित किया मिनी किट बीज का पैकेट मीरजापुर 19 जुलाई 2025- किसानों की उत्पादकता में वृद्धि करने के उद्देश्य से आज सम्पूर्ण समाधान दिवस में मण्डलायुक्त विन्ध्याचल मण्डल बालकृष्ण त्रिपाठी व जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन द्वारा उन्नतशील प्रजाति के बीज का मिनी किट किसानों को वितरण किया गया। मण्डलायुक्त तहसील सदर में 20 कृषको तथा जिलाधिकारी ने तहसील मड़िहान में 15 कृषको को ज्वार, बाजरा, दलहन, तिलहन, श्रीअन्न, सावां, कोदो आदि के बीज का मिनी किट कृषको की उत्पादकता/वृद्धि करने के दृष्टिगत प्रदान किया गया। मण्डलायुक्त ने कहा कि प्रदेश सरकार केे द्वारा किसानों को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में कृषि क्षेत्र में कार्य किए जा रहे उसी क्रम में आज लघु एवं सीमान्त किसानों को श्रीअन्न अरहर, सांवा, कोदो, बाजरा, ज्वार, तिल आदि के उन्नतशील प्रजाति के बीज का वितरण किसानों को निशुल्क प्रदान किया जा रहा हैं। उन्होंने बताया कि वर्ष 2025-26 में ज्वार बीज का 15.90 कुन्तल (530 पैकेट), बाजरा 36.56 कुन्तल (1828 पैकेट), श्रीअन्न का 18.25 कुन्तल (1275 पैकेट), दलहन 308 कुन्तल (10053 पैकेट), तिलहन 132.8 कुन्तल (1420 पैकेट) का वितरण 15106 कृषको में किया जा रहा है जिससे आच्छादन एवं उत्पादन में अतिरिक्त वृद्धि प्राप्त हो सकें। इसी क्रम में आज सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर सांकेतिक रूप से 20 कृषको को निशुल्क बीज प्रदान किया गया। तहसील मड़िहान में जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा, मुख्य विकास अधिकारी विशाल कुमार के द्वारा उन्नतशील बीज का मिनी किट कृषको में वितरित किया गया। जिलाधिकारी ने बताया कि कृषि विभाग द्वारा किसानों के फसल उत्पादकता को बढ़ाने तथा उनकी आमदनी को दुगना करने के दृष्टिगत जनपद के किसानों को निशुल्क मिनी किट का वितरण किया जा रहा हैं। जिसमें दलहन व तिलहन सहित श्रीअन्न की खेती से किसानों के आमदनी में अपेक्षित सुधार होगा। संयुक्त कृषि निदेशक डाॅ अशोक उपाध्याय ने मिनी किट बीज का वितरण करने के उद्देश्य व पात्रता के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि 10 वर्ष के अन्दर उन्नतशील प्रजाति को बढ़ावा देना तथा किसानों को उन्नतशील प्रजाति मिनी किट की बुआई कराकर तकनीकी ज्ञान देकर उनकी उत्पादकता में वृद्धि करना इस योजना का मुख्य उद्देश्य है। पात्रता की जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि बीज मिनीकिट प्राप्त करने वाले कृषक का किसान पंजीकरण होना अनिवार्य है। चयनित कृषकों को मिनीकिट बीज वितरण निःशुल्क किया जाता है। मिनीकिट का वितरण पिछड़े क्षेत्रों को प्राथमिकता के आधार पर किया जायेगा। लघु एवं सीमान्त कृषकों को 33 प्रतिशत, अनुसूचित जाति/जनजाति को 17.50 प्रतिशत एवं महिला कृषकों को 30 प्रतिशत वरीयता के आधार पर वितरण किया जाता है। एक कृषक को न्यूनतम् एक पैकेट ही दिया जाता है। मिनीकिट बीज का वितरण पी0ओ0एस0 मशीन के द्वारा ही किया जाता है। वर्ष-2024-25 में ज्वार मिनीकिट 15.90 कुं0 (530 पैकेट), बाजरा 36.26 कुं0 मिनीकिट (1813 पैकेट) एवं श्री अन्न 431.89 कुं0 (1760 पैकेट), दलहन 177. 4 कुं0 (5169 पैकेट) एवं तिलहन का 99 कुं0 (1265 पैकेट) कुल 761.05 कुं0 (23172 पैकेट) मिनीकिट बीजों का वितरण 23172 कृषकों में निःशुल्क वितरित किया गया है, जिससे 66.99 हजार हे0 क्षेत्र आच्छादन बढ़ा है। इस अवसर पर तहसील सदर में अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 अजय कुमार सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक नितेश सिंह, उप जिलाधिकारी सदर गुलाब चन्द्र उपस्थित रहें।