जलाभिषेक करके वापस घर जा रहे मोटरसाइकिल सवार को अज्ञात ट्रैक्टर ट्राली ने मारी टक्कर हुई मौत

निष्पक्ष जन अवलोकन। बहराइच।खैरीघाट थाना अंतर्गत रामपुर स्थित बुढेश्वर नाथ मन्दिर में जल चढाकर बाइक से घर जा रहे युवक को अज्ञात ट्रैक्टर ट्राली ने ठोकर मार दी। जिससे दो लोग जा कर गड्डे में गिर गए दूसरे का इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया । बताते चले सोमवार को लायक राम पुत्र बाबू निवासी झाला थाना मोतीपुर अपने प्लैटिना मोटरसाइकिल UP40AF3855 से होली पुत्र तोते मौर्य उम्र करीब 50 वर्ष पता उपरोक्त के साथ श्रावण मास के प्रथम सोमवार के अवसर पर बाबा बूढ़ेश्वर नाथ मंदिर रामपुर धोबियाहार मे जल चढ़ाने के लिए तड़के सुबह आए हुए थे ।जल चढ़ा कर, दोनों व्यक्ति वापस अपने घर को जा रहे थे कि तालाब पुलिया ग्राम कवड़ियन पुरवा दा0 दलजीत पुरवा,थाना खैरीघाट के पास समय करीब 11.00 बजे अज्ञात ट्रैक्टर ट्राली ने टक्कर मार दिया, जिससे लायक राम उपरोक्त को हल्की चोटें एवं होली मौर्य को गंभीर चोटे आई। लायक राम द्वारा ई रिक्शा से होली इलाज हेतु रामपुर धोबियाहार के प्राइवेट अस्पताल में ले जा रहे थे कि रास्ते में होली की मौत हो गई। मृतक के भाभी उषा मौर्य पत्नी रमाशंकर मौर्य की सूचना पर थाना खैरीघाट पुलिस ने शव का पंचायतनामा की कार्यवाही कर, शव को पी यम के लिए भेज दिया।