बिजली विभाग के सौभाग्य योजना के तहत शुभारम्भ में आये विधायक बिना फीता काटे लौटे
खम्भे में लग रहे मटेरियल में मानक का प्रयोग ना होने से नाराज हुए विधायक
निष्पक्ष जन अवलोकन। बहराइच। बहराइच में सौभाग्य योजना के तहत बिजली विभाग की ओर से शुक्रवार को आसमानपुर में शुभारंभ की तैयारी की गई। मुख्य अतिथि विधायक सुरेश्वर सिंह को योजना की लागत व सामग्री की जानकारी बिजली विभाग के अधिकारी नहीं दे पाए। खंभा लगाने के लिए मौके पर मौजूद सामग्री भी मानक के अनुरूप नहीं मिली। इससे नाराज विधायक ने फटकार लगाई और बिना शुभारंभ के वापस लौट गए। डीडीओ को जांच के निर्देश दिए हैं। बता दें कि सौभाग्य योजना फेज-तीन के तहत आसमानपुर के गड़रियन पुरवा में विद्युत संतृप्तिकरण किया जाना था इसके शुभारंभ के लिए विधायक सुरेश्वर सिंह को आमंत्रित किया गया। यहां पर पहुंचे विधायक की बिजली के खंभे की मजबूती के लिए डाले जाने वाली सामग्री बेहद घटिया मिली। मौके पर अधीक्षण अभियंता राजपूत व एसडीओ व अवर अभियंता अनीस पांडेय योजना की लागत, खंभों व कनेक्शन की संख्या समेत कोई जानकारी नहीं दे पाए। बताया गया कि कार्यदाई संस्था मेदांता को जिम्मेदारी सौंपी गई है। मौके पर एएमयू व स्टीमेट संबंधित कोई पपत्र नहीं दे पाए। इससे नाराज विधायक ने अधिकारियों को फोन कर मौके पर बुलाया। सूचना पाकर डीडीओ लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता अनुपम कुमार अवर अभियंता पंकज सिंह, विशद सिंह मौके पर पहुंचे। सामग्री का सैंपल लेकर जांच के लिए लैब भेजा। विधायक ने डीडीओ को जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिए। कहा कि जन कल्याणकारी योजनाओं में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। शासन की मंशा के विपरित कार्य करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल विधायक बिना शुभारंभ के वापस लौट गए।