पूर्व सांसद स्वर्गीय जनार्दन प्रसाद मिश्रा की मनाई गई पुण्य तिथि।

निष्पक्ष जन अवलोकन। अर्पित कुमार त्रिवेदी l पूर्व सांसद स्वर्गीय जनार्दन प्रसाद मिश्रा की मनाई गई पुण्य तिथि। हरगांव सीतापुर --- सीतापुर जनपद के पौराणिक क्षेत्र हरगांव के निवासी एवं सीतापुर लोकसभा से दो बार सांसद रहे लोकप्रिय जननायक का शुक्रवार को पुण्य तिथि पर उनके व्दारा स्थापित विद्यालय में पुष्पांजलि देकर श्रध्दांजलि दी गई।प्राप्त जानकारी के अनुसार सीतापुर जनपद के पौराणिक हरगांव में आज रामदुलारे मिश्र सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज हरगांव सीतापुर में संस्थापक /पूर्व सांसद स्वर्गीय जनार्दन प्रसाद मिश्र की द्वितीय पुण्य तिथि मनाई गई। इस अवसर पर उनके पुत्र राजीव रंजन मिश्र, भाई भारत भूषण मिश्रा के साथ-साथ प्रबंध समिति के अध्यक्ष राजेंद्र त्रिपाठी, प्रबंधक लल्लन बाबू शुक्ला, कोषाध्यक्ष राम प्रकाश तिवारी ,सदस्य किशोरी लाल , किशोर व संजय मिश्रा ने स्व. मिश्रा जी को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की व उनके जीवन के संस्मरणों को याद किया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य बिपिन बिहारी शुक्ला ने विद्या भारती की ओर से स्व. मिश्रा जी की द्वितीय पुण्यतिथि पर उनके उत्कृष्ट कार्यो के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करते हुए उनके द्वारा रोपित सरस्वती विद्या मंदिर के इस बीज को पुष्पित करने की श्रद्धांजलि दी। कार्यक्रम का संचालन रविंद्र कुमार मिश्रा ने किया।कार्यक्रम का समापन शांति पाठ के साथ हुआ।