बालक आदित्य वैश्य को श्रवण यंत्र सुधार हेतु 17000 रूपये की मिली आर्थिक सहायता राशि बच्चा सुनने के लिए हुआ समर्थ पिता के चेहरे पर आई खुशी

निष्पक्ष जान अवलोकन! सोनू वर्मा! सिंगरौली / कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित जनसुनवाई में विभिन्न अंचलों से आए हुआ नागरिकों की समस्याओं से संबंधित आवेदनों को कलेक्टर श्री चंद्र शेखर शुक्ला स्वयं सुन रहे थे। इसी बीच श्री रामलल्ला वैश्य पिता श्री मंशाराम वैश्य ग्राम करौटी, पोस्ट पिपराकुरंद अपने पुत्र आदित्य सिंह वैश्य के साथ पहुंचकर अपने इस आशय का आवेदन कलेक्टर को देते हुए कहा कि मेरे पुत्र आदित्या बचपन से ही बोलने एवं सुनने में असमर्थ था उसका आपरेशन किया गया था, जिसके उपरांत 12 जनवरी 2024 को कान की मशीन भी उपलब्ध कराई गई थी । उपलब्ध कराई गई मशीन की गारन्टी 01 साल की थी, जो पूर्ण हो गई है, वही दी गई मशीन का सेल खराब हो जाने से मशीन काम नही कर रही है। मशीन में लगने वाले सेल का मूल्य अधिक होने के कारण नहीं ले पा रहा हूं। मेरे घर की आर्थिक स्थिति ख़राब है। पहले ही इलाज़ के दौरान काफ़ी खर्चा हो गया है। मशीन की बैटरी लेना आवश्यक है। मुझे आर्थिक सहायता प्रदान कराई जाए ताकि मेरे पुत्र के श्रवण यंत्र बैटरी ली जा सके। कलेक्टर श्री शुक्ला ने पीड़ित बालक के अभिभावक के आवेदन को गंभीरता से सुनते हुए जनसुनवाई में ही श्रवण यंत्र की बैटरी हेतु 17000 रुपए की आर्थिक सहायता राशि प्रदान की।