प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 20वीं किस्त का वितरण 2 अगस्त को प्रधानमंत्री के द्वारा 2 अगस्त को वाराणसी से किस्त का करेंगे वितरण

निष्पक्ष जान अवलोकन! सोनू वर्मा! सिंगरौली / प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 20वीं किस्त के वितरण का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 2 अगस्त को वाराणसी से किया जायेगा। 20वीं किस्त वितरण दिवस को पीएम किसान दिवस के रूप में मनाया जाएगा । इसके तैयारियों के लिए कलेक्टर श्री चंद्रशेखर शुक्ला के द्वारा संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि कार्यक्रम को व्यापक एवं गरिमामय मनाया जाए एवं क्षेत्र के संसद विधायक गण सहित अन्य स्थानीय जनप्रतिनिधियों को भी विधिवत् आमंत्रित करें । जिला ब्लॉक स्तर पर एलईडी स्क्रीन के माध्यम से कार्यक्रम का प्रसारण किया जाए । क्षेत्र के कृषकों को कार्यक्रम में सम्मिलित होने हेतु प्रेरित करें । साथ ही जिले की ग्राम पंचायतों में भी कार्यक्रम के प्रसारण की व्यवस्था कराया जाना सुनिश्चित करें।